– संत रामानुजाचार्य स्वामी की अष्टधातु से बनी प्रतिमा दुनिया में सबसे बड़ी
– 1000 करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया भव्य मंदिर, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल
सनातन परंपरा के किसी भी संत के लिए अभी तक इतना बड़ा और भव्य मंदिर नही बनाया गया है, संत रामानुजाचार्य स्वामी (Sant Ramanujacharya Swami) देश के पहले ऐसे संत है, जिनकी इनती बड़ी प्रतिमा स्थापित की जा रही है। वर्ष 2014 में मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और लगभग 8 साल बाद यह भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर में संत रामानुजाचार्य स्वामी की अष्टधातु से बनी प्रतिमा दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिमा है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में शामिल किया गया है। मंदिर की लागत लगभग 1000 करोड़ रूपये बताई जा रही है।
Also read- शिशु सदन बना गरीब बच्चों की शिक्षास्थली- देखे वीडियों भी
Also read- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में करोड़ों का घोटाला
भारत में पहली बार समानता की बात करने वाले वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी का हैदराबाद (Hyderabad) में एक भव्य मंदिर बनाया गया है, मंदिर की कुल लागत लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा है। मंदिर की खासियत ये है कि यहां रामानुजाचार्य की दो मूर्तियां बनाई गई है। पहली मूर्ति अष्टधातु की 216 फीट ऊंची है, जो स्थापित की जा चुकी है, इसे स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी नाम दिया गया है। दूसरी प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में रखी गई है, जो 120 किलो सोने से बनी होगी। हैदराबाद से करीब 40 किमी दूर रामनगर में बने इस मंदिर की कई खूबियां हैं। मंदिर के निर्माण की पूरी लागत दुनियाभर से दान के जरिए जुटाई गई है।
Also read- नुक्ते के भोज के दौरान मची भगदड़, देखे वीडियों
अष्टधातु से बनी सबसे बड़ी प्रतिमा
सनातन परंपरा के वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी पहले ऐसे संत है, जिनकी इतनी बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था। रामानुजाचार्य की बड़ी प्रतिमा का निर्माण चीन से करवाया गया है। संत रामानुजाचार्य स्वामी की अष्टधातु से बनी 216 फीट ऊंची मूर्ति जिसे 58 फीट ऊंची इमारत पर स्थापित किया गया है। इस प्रतिमा की लागत 400 करोड़ रुपए है। कुछ समय पहले ही इसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया है, ये अष्टधातु से बनी सबसे बड़ी प्रतिमा है। वहीं अब इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी शामिल कर लिया गया है।
Also read- लूक्यूक कंपनी की फ्रेंचाइजी देकर करोड़ों की धोखाधड़ी
Also read- सत्ता के लिए दरबार ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ
120 साल जिए थे संत रामानुजाचार्य स्वामी
संत रामानुजाचार्य स्वामी की 120 किलो सोने से बनी मूर्ति बनाने के पीछे एक विशेष कारण है। मंदिर के संस्थापक चिन्ना जियार स्वामी के मुताबिक संत रामानुजाचार्य स्वामी धरती पर 120 वर्ष तक रहे थे। इसलिए 120 किलो सोने से बनी मूर्ति की स्थापना की गई है। संत रामानुजाचार्य स्वामी ने सबसे पहले समानता का संदेश दिया था और समाज में उनके योगदान को आज तक वो स्थान नहीं मिल पाया, जिसके वो अधिकारी थे। इस मंदिर के जरिए उनकी समाज के निर्माण में रचनात्मक योगदान को दिखाया जाएगा।
Also read- गैरों पर रहम, अपनों पर सितम… हाल ऐ नगर निगम
Also read- स्पा सेंटर पर चल रहा था सैक्स रैकेट, उज्जैन से जुड़े तार
45 एकड़ में बना मंदिर, 25 करोड़ के म्यूजिकल फाउंटेन
स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी और संत रामानुजाचार्य स्वामी टेंपल 45 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, मंदिर का मूल भवन करीब 1.5 लाख स्क्वेयर फीट के क्षेत्र में बना है, जो 58 फीट ऊंचा है। इसी पर स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी रखी गई है। इस मंदिर में करीब 25 करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाए गये है, इनके जरिए भी संत रामानुजाचार्य स्वामी की गाथा सुनाई जाएगी। मंदिर के निर्माण के लिए पत्थर राजस्थान से मंगाए गए और कई कलाकार भी राजस्थान के ही थे।
Also read- महाकाल मंदिर विस्तार योजना: नए स्वरूप में दिखेगा महाकाल परिसर
5 भाषाओं में सुनाया जाएगा इतिहास
संत रामानुजाचार्य स्वामी मंदिर में दर्शनार्थियों को 5 भाषाओं में ऑडियो गाइड मिल सकेगी। अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु सहित एक और भाषा इसमें शामिल की गई है, यहां हर तरह की सुविधा है, जिनमें मंदिर के भीतर रामानुजाचार्य के पूरे जीवन को चित्रों और वीडियो में दिखाया जाएगा। साथ ही दक्षिण भारत के प्रसिद्ध 108 दिव्य देश की रेप्लिका (भगवान विष्णु के मंदिर) भी इस स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी (Statue of Equality) के चारों ओर बनाई जा रही है। स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट और दक्षिण भारतीय फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर आनंद साईं ने बनाया है। पूज्य चिन्ना जियार स्वामी ने इस पर कई बार मीटिंग की थी।
Also read- Mahakal Corridor महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना उज्जैन
जानिये कौन थे संत रामानुजाचार्य स्वामी
वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी का जन्म सन 1017 में हुआ था, वे विशिष्टाद्वैत वेदांत के प्रवर्तक थे। उनका जन्म तमिलनाड़ु में ही हुआ था और कांची में उन्होंने अलवार यमुनाचार्य जी से दीक्षा ली थी। श्रीरंगम के यतिराज नाम के संन्यासी से उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली। पूरे भारत में घूमकर उन्होंने वेदांत और वैष्णव धर्म का प्रचार किया। उन्होंने कई संस्कृत ग्रंथों की भी रचना की। उसमें से श्रीभाष्यम और वेदांत संग्रह उनके सबसे प्रसिद्ध ग्रंथ रहे। 120 वर्ष की आयु में 1137 में उन्होंने देहत्याग किया। संत रामानुजाचार्य स्वामी पहले संत थे, जिन्होंने भक्ति, ध्यान और वेदांत को जाति बंधनों से दूर रखने की बात की और धर्म, मोक्ष और जीवन में समानता की पहली बात करने वाले संत रामानुजाचार्य स्वामी ही थे।
Also read- फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने मां अमृता के साथ किये महाकाल दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी को देश के नाम समर्पित
बसंत पंचमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार शाम को हैदराबाद के रामनगर पहुंचकर संत रामानुजाचार्य स्वामी Sant Ramanujacharya Swami) की स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का लोकार्पण कर देश को समर्पित किया। स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी Statue of Equality) अष्टधातु से बनी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है। पीएम मोदी (PM Modi) ने पाटनचेरु में आईसीआरआईएसएटी (ICRISAT) की 50 वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारम्भ किया। पीएम मोदी ने ICRISAT परिसर में प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने पौधा संरक्षण पर ICRISAT के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और ICRISAT की रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ICRISAT के विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया और इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।
Also read- कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
बजट- 2022-23 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
टाईम कीपर के पास प्रभारी फायर ऑफिसर की जिम्मेदारी
शादी की हो गई तैयारी लेकिन नही आई बारात
टाईम कीपर के पास प्रभारी फायर ऑफिसर की जिम्मेदारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का विवादित बयान: मेरी ब्रा का साईज भगवान ले रहे है