शादी की हो गई तैयारी लेकिन नही आई बारात

– कार व 25 लाख नही दिये तो नही आयेंगी बारात
उज्जैन। भोपाल में रहने वाले जिस युवक की उज्जैन में शादी (wedding) होने वाली थी, उसने एक तीन दिन पहले अपने एक दोस्त के जरिये लड़की के परिजनों को संदेश भेजा कि अगर कार व 25 लाख रूपये नही दिये तो बारात नही आयेंगी, जिसे लड़की के परिजनों ने मजाक समझ लिया और शादी की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन एनवक्त पर बारात नही आई और शादी का मंडप सूना पड़ा रहा।
Also read- टाईम कीपर के पास प्रभारी फायर ऑफिसर की जिम्मेदारी
चिंतामन थाना अंर्तगत ग्राम बामोरा के रहने वाले की पुत्री का विवाह 29 जनवरी को भोपाल निवासी अजय उर्फ बंटी पिता राजाराम पलासिया के साथ होना था, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी थी। दुल्हन को मेहंदी, हल्दी लग चुकी थी, मंडप भी सज कर तैयार हो गया था, लेकिन एनवक्त पर बारात नही आने से शादी का मंडप सूना ही पड़ा रहा। बारात लेकर जिस लड़के को आना था, उसने शादी के तीन दिन पहले अपने दोस्त के साथ संदेश भेजा था कि अगर 25 लाख रूपये नगद व कार नही मिली तो बारात नही आयेंगी। अब इस मामले में पीड़ित लड़के परिजनों ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है, जिसकी जांच महिला थाना पुलिस कर रही है।
Also read- महाकाल मंदिर विस्तार योजना: नए स्वरूप में दिखेगा महाकाल परिसर
सगाई जनवरी 2021 में हुई थी
लड़की व उसके परिजनों द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि लालघाटी भोपाल निवासी अजय पलासिया के साथ जनवरी 2021 में उसकी सगाई हुई थी। परिजनों ने अजय को सोने की चेन अंगूठी कपड़े के लिए नगद रुपए और अन्य व्यवहार भी किया था। की तारीख विवाह 29 जनवरी 2022 तय की गई थी। लड़की और लड़के के बीच रिश्ता उज्जैन में रहने वाले अजय के मौसा राजेंद्र हिरवे, मामा नरेंद्र मांगीलाल ने कराया था।
Also read- Mahakal Corridor महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना उज्जैन
घर पर भी की थी डिमांड
युवती के परिजनों ने बताया कि सागाई के बाद अजय अगस्त 2021 में उनके घर आया और शादी में 25 लाख रुपये नगद देने की मांग रखी। उस वक्त इसे परिजनों ने सामान्य मजाक समझकर टाल दिया था, लेकिन इसकी जानकारी युवती के परिजनों ने अजय के मौसा और मामा को बताई थी तो उन्होंने भी इसे गंभीरता से नही लिया।
Also read- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का विवादित बयान: मेरी ब्रा का साईज भगवान ले रहे है
तीन दिन पहले भेजा था दोस्त को
29 जनवरी को विवाह से 3 दिन पूर्व एक युवक हमारे घर आया और मेरी मां से मुलाकात कर शादी की तैयारियों की जानकारी हासिल की और उसके बाद कहां कि मेरे दोस्त अजय ने बोला है कि शादी में 25 लाख रुपए नगद और एक कार नहीं मिली तो वह बरात लेकर नहीं आएगा। यह कहने के बाद युवक हंसते हुए चला गया। जिसे परिजनों ने गंभीरता से नहीं लिया और वास्तव में अजय बारात लेकर नही आया।
Also read- आयुक्त की कार्यप्रणाली से नगर निगम अधिकारियों में असंतोष
जांच के बाद होगी कार्रवाई
युवती का एक शिकायती आवेदन जांच के लिए महिला थाने को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमरेंद्रसिंह, एएसपी उज्जैन
Also read- योगी को सीएम बनाने के लिए श्मशान में तंत्र साधना
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार: देखे वीडियों भी
सबमर्सीबल पंप चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार