अपना उज्जैनडीबी खासप्रदेश

बिल्डर पति ने शादी के बाद दोस्तों से करवाया गैंगरेप

– छत्तीसगढ़ की युवती के साथ इंदौर के बिल्डर पति की हैवानियत
– पुलिस ने आरोपी बिल्डर सहित पांच लोगों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज

इंदौर। इंदौर के एक बिल्डर ने छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल की टीचर को प्रेम जाल में फंसाया और शादी के बाद अपने दोस्तों से गैंगरेप करवाया। फार्म हाउस पर बंधक बनाकर रखा, जहां उसे कई तरह की प्रताड़ना दी गई, उसके शरीर को सिगरेट से दागा गया ओर तो ओर न्यूड डांस तक करने के लिए मजबूर किया जाता था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बिल्डर सहित उसके तीन दोस्त व नौकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

गैंगरेप

Also read- इस्कॉन मंदिर के सामने महाश्वेतानगर में चल रहा था जुआ

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि राजेश विश्वकर्मा से उसकी जान-पहचान मेट्रीमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर हुई थी। जिसमें उसने शादी का आफर दिया था, परिजनों की सहमति से दोनों ने शादी की और उसके बाद राजेश उसे लेकर इंदौर आ गया, यहां उसने उसे कुछ दिनों तक होटल में रखा, उसके बाद अपने फार्म हाउस पर ले गया। फार्म हाउस पर कुछ दिनों बाद राजेश विश्वकर्मा ने अपनी हैवानियत दिखाना शुरू कर दी।

Also read- चायना डोर बेचने वालों के मकान तोड़े – देखे वीडियों भी

सिगरेट से दागा, न्यूड डांस के लिए किया मजबूर

पुलिस के अनुसार मांगलिया इलाके के युवराज फार्म हाउस का मालिक राजेश विश्वकर्मा छत्तीसगढ़ के बेमेतरा क्षेत्र की रहने वाली एक टीचर से शादी कर उसे यहां लेकर आया था। यहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार यहां पर उसको सिगरेट से दागा गया, शरीर पर दांत से काटा गया। उसे दोस्तों के सामने न्यूड डांस तक के लिए मजबूर किया जाता था। पुलिस ने फार्म हाउस मालिक बिल्डर, उसके 3 दोस्तों और एक नौकर पर प्रकरण दर्ज किया है।

Also read- विधायक पुत्र करण मोरवाल की मुश्किले बढ़ी- देखे वीडियो

नागदा के रहने वाला है राजेश

पत्नी के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा नागदा का रहने वाला है, इसके पिता जगदीश का नागदा में इंजीनियरिंग वर्क्स का व्यापार है। राजेश की संदिग्ध गतिविधियों के कारण ही इसके पिता ने इसे 4 साल पहले घर से निकाल दिया था, तभी से राजेश इंदौर में रहने लगा था। यहां इसकी दोस्ती अंकेश बघेल, विपिन भदौरिया और विवेक विश्वकार्म से हुई थी।

Also read- ढोगी बाबा आरिफ ने लकवा पीड़ित महिला से किया दुष्कर्म

पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

पीड़िता की शिकायत पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं 376 (2जी), 376 (2एन) सहित धारा 377, 323, 594, 206 व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी विपिन भदौरिया प्रकाश नगर में रहता है, उसके खिलाफ एक दर्जन मामले दर्ज है। वहीं विपिन के पिता दिनेश पर भी एक दर्जन मामले दर्ज है, यह मूल रूप से यूपी के आगरा के रहने वाले है। विपिन भदौरिया को बेमेतरा (छत्तीसगढ़) पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर दो दर्जन से ज्यादा केस बेमेतरा और दूसरे थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने नौकर अंकेश बघेल, दोस्त विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Also read- पीडब्ल्यूडी की रिटायर्ड इंजीनियर शोभा खन्ना से लाखों की ठगी

गये थे युवती की हत्या के लिए

इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी राजेश विश्वकर्मा, आनंद सहानी, सिद्दीक और विपिन को आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को जान से मारने के लिए राजेश ने विपिन, आनंद और सिद्दीक को बेमेतरा छत्तीसगढ़ भेजा था, जहां यह लोग एक लॉज में गुटखा एजेंट बनकर रूके हुए थे। विपिन पीड़िता की हत्या करने के लिए बेमेतरा में ठहरा हुआ था, जिसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से पकड़ा गया है।

Also read- EOW ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

फार्म हाउस पर मिली आपत्तिजनक साग्रमी

जिस फार्म हाउस पर बंधक बनाकर युवती के साथ गैंगरेप किया गया था, जब पुलिस ने यहां पर जांच पड़ताल की तो पुलिस भी चौंक गई, यहां पर आलीशान कॉटेज, लग्जरीस गाड़ियां, स्पोर्टस साइकिल, अपत्तिजनक सामग्री, सेक्स टॉय, चायनीज चाकू आदि पाये गये। पुलिस ने यहां से सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर भी जप्त किये है। युवती के अनुसार यहां पर अन्य लड़कियों को भी राजेश और उसके दोस्त लेकर आते रहते थे। राजेश का नौकर विपिन इस फार्म हाउस की देखरेख करता है।

Also read- पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला: स्टार्टर में डेटोनेटर लगाकर की थी युवक की हत्य

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा और बीमा

जावेद हबीब की करतूत पर भाजपाईयों का गुस्सा

भर्ती प्रक्रिया हुई निरस्त हुई तो छात्रों का प्रदर्शन

अब नहीं होगा सैर सपाटा: कोरोना के चलते लिया निर्णय

बिना मास्क नही मिलेंगा अब पेट्रोल-डीजल- गृहमंत्री

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker