अवि एग्रो तेल प्लांट पर प्रशासन का छापा, 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त

प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी खाद्य विभाग की कार्यवाही, पंचनामा बनाया, प्रकरण दर्ज
उज्जैन। खाद्य विभाग (food department) की टीम ने चंदूखेड़ी स्थित अवि एग्रो तेल प्लांट (Avi Agro Oil Plant) पर छापामार कार्यवाही करते हुए यहां से लगभग 70 करोड़ रूपये के लगभग की सोयाबीन जप्त की है। यह सोयाबीन स्टॉक मात्रा से अधिक रखी हुई थी। प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के रूप में इसे देखा जा रहा है। लगभग 2 दिनों तक चली जांच-पड़ताल के बाद प्रशासन ने पंचनामा बनाकर प्रकरण दर्ज किया है।
Also read- देशी शराब का नशा नहीं चढ़ा तो कर दी ठेकेदार की शिकायत/ watch video
Also read- डीजे पर डांस करते-करते युवक की मौत
खाद्य विभाग की टीम ने बड़नगर रोड़ के ग्राम चंदूखेड़ी स्थित अवि अग्रो बिजनेस लिमिटेड (Avi Agro Business Limited) सोयाबीन तेल प्लांट पर छापा मारकर जमाखोरी कर रखी गई करीब 70 करोड रूपये कीमत की सोयाबीन जब्त कर पंचनामा व प्रकरण बनाया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि शासन द्वारा जारी नियंत्रण आदेश के बाद यह प्रदेश में सबसे बड़ी पहली कार्रवाई है। उज्जैन के चंदूखेड़ी स्थित अवि अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन तेल बनाने के प्लांट से जमाखोरी का करीब 70 करोड़ का सोयाबीन जब्त की गई है।
यह है स्टॉक की सीमा..
बताया जाता है कि अवि एग्रो तेल प्लांट पर सोयाबीन तेल बनाने के साथ ही पैकिंग का कार्य भी होता है। शासन के नियंत्रण आदेश के अनुसार सोयाबीन तेल (soybean oil) बनाने वाले उत्पादक प्लांटों में सोयाबीन की जितना उपयोग प्रतिदिन होता है, उससे वह 90 दिन के उपयोग इतना स्टॉक रख सकता है। शासन ने 27 अप्रैल के आदेश में ही संबंधितों को स्टॉक लिमिट कंट्रोल करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया था।
Also read- आखिर क्यों ठेकेदार को मजबूर होना पड़ा आत्महत्या के लिए… पढ़िये पूरी कहानी
70 करोड़ की सोयाबीन जप्त
चंदूखेड़ी स्थित अवि अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन तेल प्लांट पर प्रतिदिन 91.66 क्विंटल सोयाबीन का उपयोग होता है, इस मान से 90 दिन की उपयोगिता के लिए यह स्टॉक सीमा 82500 क्विंटल होना थी। लेकिन यहां 97860 क्विंटल सोयाबीन अधिक होकर जमाखोरी की श्रेणी में मिला। जबकि तेल स्टॉक सीमा नियंत्रण के अनुरूप व कम ही पाया गया। स्टॉक से अधिक जो सोयाबीन जप्त किया गया है उसकी बाजार कीमत 69 करोड़ 48 लाख 29 हजार 430 रुपए आंकी गई।
Also read- कृषि उपज मंडी में सिक्योरिटी गार्ड ने चलाई गोली
बढ़ती तेल की कीमतों के बीच जमाखोरी
उल्लेखनीय है कि लगातार सोयाबीन तेल की कीमते बढ़ती जा रही है। जिसे नियंत्रित करने के लिए शासन द्वारा गत 27 अप्रैल को खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश भी जारी किया था, जिसमें कारोबारियों को तेल व उसे बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री व सोयाबीन बीज की स्टॉक सीमा तय की गई थी, लेकिन इसके बावजदू अवि एग्रो तेल प्लांट द्वारा अधिक मात्रा में सोयाबीन की जमाखोरी की गई थी, जिसकी शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम ने यह बड़ी कार्यवाही की है।
Also read- तांत्रिक ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म
सागर, जबलपुर व शिवपुरी में भी कार्यवाही
बताया जाता है कि शासन के आदेश के बाद नियंत्रण से जुड़े मामले में सागर, जबलपुर, शिवपुरी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी खाद्य विभाग की कार्यवाही हुई है, लेकिन प्रदेश के उज्जैन में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है, जहां चंदूखेड़ी स्थित अवि अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन तेल प्लांट पर करोड़ों रूपये कीमत की जमाखोरी की सोयाबीन जप्त की गई है। खा्दय विभाग द्वारा सोयाबीन को जब्त कर पंचनामा बनाकर व अवि एग्रो तेल प्लांट संचालकों के खिलाफ प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
एडीएम के वाहन चालक ने खुद को मारी गोली
बदमाशों ने कार में रखा 4.70 लाख से भरा बैग चुराया
महिला ने पहले बनाया अश्लील वीडियों फिर करने लगी ब्लैकमेल
PHE कर्मचारियों की वर्दी खरीदी में घोटाला
पत्नी ने पति और प्रेमिका को जमकर पीटा
रिश्वत लेते महिला टीआई रंगे हाथ गिरफ्तार