उज्जैन। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की जीत और मुख्यमंत्री बने इसके लिए उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान में बाबा बमबम नाथ ने तंत्र साधना की। उल्लेखनीय है कि धार्मिक नगरी उज्जैन के चक्रतीर्थ और औखलेश्वर श्मशान घाट तंत्र क्रियाओं के लिए जाने जाते है, यहां दूर-दूर से अघोरी तंत्र क्रियाएं करने आते है।
Also read- UP Elections: चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम
उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत के लिए वैसे तो हर पार्टी और हर नेता अपने-अपने स्तर पर समर्थकों के साथ प्रयासरत है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनके समर्थक या वे स्वयं पूजा-अर्चना से लेकर तंत्र क्रिया और साधनाओं के जरिये अपनी जीत का रास्ता साफ करते है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को पुन: मुख्यमंत्री बनाने और यूपी चुनाव में जीत के लिए उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान पर तंत्र क्रिया की गई है।
Also read- यूपी के कैराना जैसे हालात बन रहे रतलाम के ग्राम सुराणा में
गुरू भाई के लिए तंत्र साधना
शिप्रा नदी स्थित चक्रतीर्थ श्मशान पर रहने वाले तांत्रिक अघोरी बाबा बमबम नाथ जो कि नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी नाथ संप्रदाय से जुड़े है और दोनों के गुरु भी एक ही हैं। इसलिए अघोरी बाबा बमबम नाथ उन्हें अपना गुरूभाई मानते है, अपने गुरूभाई की विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हो और वह पुन: मुख्यमंत्री बने इसी उद्देश्य से अघोरी बाबा बमबम नाथ ने शुक्रवार को अपने साधकों के साथ लगभग 3 घंटे तंत्र साधना करते हुए पूजा-अर्चना की है।
Also read- Mahakal Corridor महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना उज्जैन
चक्रतीर्थ, औकलेश्वर और मां बगलामुखी है प्रसिद्ध
उज्जैन को एक धार्मिक, पौराणिक नगरी होने के साथ-साथ तंत्र साधना का भी प्रमुख केंद्र माना जाता है। शिप्रा किनारे स्थित चक्रतीर्थ श्मशान, औकलेश्वर श्मशान सहित मां बगलामुखी माता मंदिर पर अक्सर अघोरी और साधु-संत पूजा-अर्चना और तंत्र साधना के लिये आते है। इसके अलावा यहां अक्सर लोकसभा, विधानसभा सहित अन्य चुनाव के दौरान कई राजनेताओं और उनके समर्थकों द्वारा तंत्र साधना करवाई जाती रही है। इसके पहले उमाभारती और मायावती के लिए भी तंत्र साधना अघोरी बाबा बमबम नाथ द्वारा की जा चुकी है।
Also read- प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार: देखे वीडियों भी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
सबमर्सीबल पंप चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
Also read- बिल्डर पति ने शादी के बाद दोस्तों से करवाया गैंगरेप
Also read- इस्कॉन मंदिर के सामने महाश्वेतानगर में चल रहा था जुआ
पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला: स्टार्टर में डेटोनेटर लगाकर की थी युवक की हत्य
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा और बीमा