यूपी के कैराना जैसे हालात बन रहे रतलाम के ग्राम सुराणा में
रतलाम। यूपी के कैराना में जिस प्रकार अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से परेशान होकर हिन्दुओं ने पलायन किया था, ठीक ऐसी ही स्थिति रतलाम जिले के ग्राम सुराणा में बन रही है। यहां वर्ग विशेष के लोगों का बाहुल्य होने से हिन्दु परिवार के लोग परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने रतलाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और यह भी कहां कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हमें गांव से पलायन करना होगा। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोप लगाये है।
Also read- Mahakal Corridor महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना उज्जैन
गांव के लोगों ने मंगलवार को जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रशासन ने समस्या का निराकरण बातचीत से किये जाने का आश्वासन दिया है। यह मामला रतलाम तहसील के ग्राम सुराणा का है। सुराणा के ग्रामवासियों का कहना है कि उनका गांव मुस्लिम बाहुल्य है। गांव में मुस्लिम 60 प्रतिशत है। सदियों से दोनो समुदाय आपसी भाईचारे से रहते आए है, लेकिन विगत एक दो वर्षों से कुछ कद्दट्टरपंथी लगातार हिन्दु युवकों के साथ मारपीट व अभद्रता कर रहे है।
Also read- प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार: देखे वीडियों भी
पुलिस नही कर रही सुनवाई
हिन्दू समुदाय के लोगों का आरोप है कि जब भी इन घटनाओं की रिपोर्ट करने पुलिस के पास जाते है, तो पुलिस द्वारा क्रास रिपोर्ट दर्ज कर ली जाती है। गांव के एक प्रतिनिधि मण्डल ने इन विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करने के लिए पुलिस अधीक्षक से भेंट की तो उनसे कहा गया कि यदि विवाद जारी रहे तो पुलिस द्वारा रासुका और मकान गिराने की कार्यवाही की जाएगी। इस बात से सभी ग्रामवासी भयभीत है और वे गांव छोडकर अन्यत्र स्थान पर जाने को तैयार है।
Also read- बिल्डर पति ने शादी के बाद दोस्तों से करवाया गैंगरेप
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इन्ही मुद्दों को लेकर सुराणा के ग्रामवासियों ने आज कलेक्टोरेट पंहुच कर जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अभिषेक गेहलोत को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने मांग की है कि उन्हे तीन दिन के भीतर अन्यत्र स्थान पर रहने के लिए भूमि और पट्टे दिए जाए, जिससे कि वे शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन कर सके। इस मौके पर बडी संख्या में सुराणा के ग्रामीण मौजूद थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक को भी भेजी गई है। ज्ञापन पर बडी संख्या में ग्रार्मीणों ने अपने हस्ताक्षर किए है।
Also read- इस्कॉन मंदिर के सामने महाश्वेतानगर में चल रहा था जुआ
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
पीडब्ल्यूडी की रिटायर्ड इंजीनियर शोभा खन्ना से लाखों की ठगी
EOW ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला: स्टार्टर में डेटोनेटर लगाकर की थी युवक की हत्य
ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा और बीमा