अपना उज्जैनप्रदेशभारत

पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला: स्टार्टर में डेटोनेटर लगाकर की थी युवक की हत्या

मामला: रतलाम के रूनिजा के समीप बोरवले के स्टार्टर में हुए धमाके से युवक की मौत का

रतलाम। एक वर्ष पहले अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन लोगों से बदला लेने के लिए फिल्मी स्टाईल में एक व्यक्ति ने साजिश रची और एक व्यक्ति लालसिंह को मौत के घाट उतार दिया। बोरवेल के स्टार्टर में डेटोनेटर लगाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जब मामले की बारिकी से जांच की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Also read- स्टार्टर चालू करते हुआ धमाका: युवक की गई जान

धमाका

Also read- Municipal News- प्रधानमंत्री आवास योजना शुभकामना पत्रक वितरण

उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को रतलात जिले के रूनिजा के समीप ग्राम रत्तागढ़खेड़ा में खेत पर लगे बोरवेल का स्टार्टर चालू करने गये किसान लालसिंह की ब्लास्ट होने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला था कि इसके पहले भी भंवरलाल के खेत पर ऐसे ही बोरवेल के स्टार्टर में डेटोनेटर लगाया गया था, लेकिन विस्फोटक कम होने से धमाका तो हुआ, लेकिन भंवरलाल की जान बच गई थी। बस यहीं से पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Also read- ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिले मुआवजा और बीमा

सुरेश लेना चाहता था बदला

पुलिस को जांच पड़ताल में जानकारी मिली थी कि घटना वाले दिन से गांव का सुरेश लोढ़ा अपने परिवार के साथ बाहर गया हुआ है, जब उसे मंदसौर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले मृतक लालसिंह ने अपने साथी भंरवलाल और दिनेश के साथ मिलकर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। जब उसने शिकायत करना चाही तो उसे तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया था, उसी का बदला लेने के लिए सुरेश ने इस प्रकार इनकी हत्या करने की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिया।

Also read- दुर्लभ कश्यप गैंग के 2 ईनामी बदमाश गिरफ्तार

पहला निशाना था भंवरलाल

आरोपी सुरेश लोढ़ा ने अपनी पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए तीनों लोगों को विस्फोट से उड़ाने की योजना बना ली। सुरेश ने सबसे पहले भंवरलाल को विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया लेकिन ठीक से विस्फोट नहीं होने की वजह से भंवरलाल बच गया। लेकिन इस बार सुरेश ने पूरी तैयारी की और 14 जिलेटिन की छड़े विस्फोट के लिए इस्तेमाल की और लालसिंह के खेत पर बोरवेल के स्टार्टर से कनेक्ट करवा दिया। हालांकि अभी यह पता नही चला है कि सुरेश को जिलेटिन की छडे किसने दी और स्टार्टर से विस्फोट करने का तरीका किसने बताया और किसने इसका इसमें साथ दिया है।

Also read- जावेद हबीब की करतूत पर भाजपाईयों का गुस्सा

पहली बार ऐसी योजना आई सामने

अपनी पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए सुरेश द्वारा जो तरीका इस्तेमाल किया गया है, वह पहला ऐसा मामला है। जिसने पुलिस को चौंका दिया है। रतलाम जिले में पहली बार विस्फोटक से ब्लास्ट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बिलपांक थाना पुलिस ने आरोपी को मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी सुरेश की पत्नी की शिकायत पर दुष्कर्म के मामले में भी मृतक और अन्य साथियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

भर्ती प्रक्रिया हुई निरस्त हुई तो छात्रों का प्रदर्शन

अब नहीं होगा सैर सपाटा: कोरोना के चलते लिया निर्णय

बिना मास्क नही मिलेंगा अब पेट्रोल-डीजल- गृहमंत्री

खाकचौक पर सैर सपाटा में सिलेंडर फटा, पांच घायल

कैंसर के इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा बड़े शहर

जनपद पंचायत सीईओ को EOW ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker