गोवा एवं अन्य बड़े शहरों की तर्ज पर हनुवंतिया में मप्र सरकार ने बेकवाटर पर हनुवंतिया टापू का निर्माण करते हुए पर्यटन स्थल बनाया है

देशभर के पर्यटक हनुवंतिया टापू पहुंचकर परिवार सहित यहां गतिविधियों को लुफ्त उठा रहे हैं। इस बार हनुवंतिया में जल महोत्सव 28 नवंबर से शुरू होगा।

इंदिरा सागर बांध के बेकवाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट एक्टिविटी की जा रही है। देश में पहली बार पर्यटक इसका आनंद लेंगे।

टूरिज्म बोर्ड (tourism board) द्वारा सनसेट डेजर्ट केम्प के साथ मिल कर हनुवंतिया टापू (Hanuwantiya island) में टेन्ट सिटी का संचालन किया जा रहा है।

केरल के प्रसिद्ध करैली समूह के द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स का तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियाँ पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी।

नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्पिंग, जिप सायकल, पेरामोटरिंग, पेरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग

जल महोत्सव देश के एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो चुका है।