खाकचौक पर सैर सपाटा में सिलेंडर फटा, पांच घायल

खाकचौक पर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटा
दो गाड़ियों के कांच फूटे, बम डिस्पोजल स्क्वाड और एफएसएल टीम पहुंची
उज्जैन। खाकचौक चौराहे पर होने वाले सैर सपाटा में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना तेज था कि समीप खड़ी दो गाड़ियों के सभी कांच फूट गए। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए है, जिनमें से 1 की गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रैफर किया गया है।
Also read- दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य लूटने वाले थे एटीएम, पुलिस ने दबोचा
उज्जैन के खाकचौक-अंकपात मार्ग पर प्रति रविवार सैर सपाटा आयोजित किया जाता है, इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सैर सपाटा का आनंद लेने आते है, लेकिन रविवार की सुबह लगभग 7 बजे के आसपास खाकचौक चौराहे पर जहां मंच पर गानों की धाम पर युवा डांस करते है, वहां समीप ही गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर लेकर एक व्यक्ति भी खड़ा रहता है, लेकिन अचानक इस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे यहां हड़कंप मच गया।
Also read- नए वर्ष में शहरवासियों को selfie point की सौगात
Also read- दिलीप बिल्डकॉन पर CBI का छापा
निमोर्ही अखाड़े के गेट के पास
खाकचौक चौराहे पर ही निमोर्ही अखाड़ा है, इसके गेट के समीप ही गुब्बारे वाला अपनी गाड़ी लगाता था। गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद यहां मंजर कुछ ऐसा दिखाई दिया, जिसे देखकर हर कोई घबरा गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि अखाड़े के अंदर खड़ी दो कार सहित अखाड़े की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं जिस गाड़ी पर सिलेंडर रखा हुआ था उसके चिथड़े बिखर गये। इस दौरान गुब्बारे वाले सहित आसपास मौजूद लगभग पांच लोग घायल भी हो गये, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से 1 नक्ष पिता सुनील को गंभीर हालत होने पर इंदौर रैफर किया गया है।
Also read- बदमाश छेनू का मकान तोड़ा, परिजनों ने किया विरोध
यह हुए ब्लास्ट में घायल
सैर सपाटा में हुए ब्लास्ट में नक्ष पिता सुनील 8 वर्ष निवासी अब्दालपुरा गंभीर घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया है, जबकि अलताफ पिता अजब शाह 40 वर्ष निवासी आगर नाका, संतोष पिता मनोज 18 वर्ष निवासी उर्दूपुरा जीवाजीगंज, गोतम पिता सुरेश प्रजापत 15 वर्ष निवासी उर्दुपुरा जीवाजीगंज, आस्था पिता संजय 14 वर्ष निवासी अवंतिपुरा को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
Also read- यात्रीगण कृपया ध्यान दें…यात्रा के दौरान जीआरपी मोबाइल ऐप्प करेंगा आपकी मदद
बम स्क्वॉड और एफएसएल टीम पहुंची
सैर सपाटा में हुए इस ब्लास्ट की सूचना मिलते ही एडीएम संतोष टैगोर, जीवाजीगंज, चिमनगंज थाना पुलिस सहित बम स्क्वॉड, एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर यहां हुए ब्लास्ट के सैंपल लिये। घायलों से मिलने के लिए पूर्व निगम सभापति सोनू गेहलोत जिला अस्पताल पहुंचे। नये वर्ष के दूसरे दिन हुए इस हादसे ने सभी को चौंका दिया है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो
नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या
नगर निगम न्यूज: बुलेट पर सवार हुए सांसद और निगमायुक्त
सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव