यात्रीगण कृपया ध्यान दें…यात्रा के दौरान जीआरपी मोबाइल ऐप्प करेंगा आपकी मदद

शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) स्थापना दिवस पर चलाया सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
उज्जैन। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर यात्री जीआरपी के ऐप्प को अपने मोबाइल में डाउंलोड कर अपनी परेशानी सीधे जीआरपी कंट्रोल रूम को बता सकते है। इसके लिए जीआरपी की एक टीम सदैव तैयार रहेगी। टीम तत्काल लोकेशन ट्रेस कर सहायता के लिए चलती हुई ट्रेन में यात्री तक पहुंच जाएगी।
Also read- नए वर्ष में शहरवासियों को selfie point की सौगात
शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) 1 जनवरी से अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस स्थापना दिवस को यात्री सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के रूप में भी मनाया जा रहा है। उज्जैन जीआरपी थाने के साथ-साथ सब डिवीजन में आने वाले 10 थानों और 7 चौकी पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सप्ताह के 7 दिनों अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का मक्सद केवल यात्रियों को जागरूक करना तथा यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा करना है।
Also read- 3 कारों से 210 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त
अकेली महिला की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मानसिंह परमार ने बताया कि जीआरपी महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। यहीं कारण है कि अभियान के दूसरे दिन ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रिजर्वेशन चार्ट देखकर अकेली महिला यात्री की सहायता के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेगी। इसके अलावा अन्य महिला यात्री भी जीआरपी एप के माध्यम से अपनी परेशानी की जानकारी के साथ ही गंभीर मामले की शिकायत सीधे कर सकती है।
Also read- दिलीप बिल्डकॉन पर CBI का छापा
सीनियर सिटीजन की विशेष देखभाल
अभियान के तीसरे दिन जीआरपी द्वारा टेन में यात्रा कर रहे सीनियर सिटीजन की विशेष रूप से देखभाल की जाएगी। यात्री चार्ट के माध्यम से यात्रा कर रहे सीनियर सिटीजन के पास जीआरपी पुलिस पहुंचेगी और उनकी कुशलक्षेम पूछेगी। जबकि चौथे दिन रेल सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर सदस्यों को सम्मानीत भी किया जाएगा। सदस्यों को प्रोत्साहित करने एवं जैकेट एवं प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
Also read- बदमाश छेनू का मकान तोड़ा, परिजनों ने किया विरोध
अभियान का होगा प्रचार प्रसार
अभियान के दौरान रेलवे सर्कुलेटिंग ऐरिया में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सप्ताह के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा निराश्रित बच्चों और भिक्षावृत्ती करने वाले लोगों को एनजीओ के सहयोग से स्टेशन पर ही स्कूल खोलकर उन्हे शिक्षित किया जाएगा। इसी प्रकार छटे दिन रेलवे सलाहकार समिति सदस्य, वेंडर्स आरपीएफ, रेलवे के अन्य संगठन आदी के लिए केउिकल केम्प का आयोजन होगा। वहीं सातवें दिन यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में मीडिया से चर्चाकी जाएगी।
Also read- कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
यात्रा के दौरान एप डानउलोड करें
डीएसपी परमार ने बताया कि ट्रेन से यात्रा करने के दौरान सभी यात्रियों को जीआरपी एमपी हेल्प एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहिए। एप को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। किसी भी गंभीर परेशानी आने पर एप के एसओएस बटन को प्रेस करने से एक कॉल सीधा भोपाल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचेगा। इसके बाद परेशानी में फंसे यात्री को सहायता मिले जाएगी।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो
नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या
नगर निगम न्यूज: बुलेट पर सवार हुए सांसद और निगमायुक्त
सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव