अपना उज्जैनडीबी खासप्रदेशभारतविदेश

दिलीप बिल्डकॉन पर CBI का छापा

करोड़ों रूपए बरामद होने की सूचना, घर और आफिस पर एक साथ रेड़

भोपाल। दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (Dilip Buildcon Company) के ऑफिस और घर पर सीबीआई (CBI)ने छापा मारा है, गुरूवार रात हुई इस कार्यवाही की भनक भोपाल सीबीआई सहित लोकल पुलिस तक को नही दी गई। लगभग 20 से अधिक अधिकारियों की टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। करीब 4 करोड़ रूपए बरामद होने की जानकारी सूत्रों द्वारा दी जा रही है। वहीं दिलीप सूर्यवंशी (Dilip Suryavanshi) के करीबी लोगों को भी पूछताछ में शामिल किया गया है। दिलीप बिल्डकॉन के घर और ऑफिस पर एक साथ हुई सीबीआई रेड़ (CBI Red) से भोपाल की राजनीति सहित कई बड़े करोबारियों में हडकंप मच गया है।

Also read- बदमाश छेनू का मकान तोड़ा, परिजनों ने किया विरोध

भोपाल के चूना भट्टी स्थित दिलीप बिल्डकॉन के आॅफिस और अरेरा कालोनी स्थित घर पर दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने गुरुवार रात करीब 9 बजे एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि दिलीप बिल्डकॉन के साउथ इंडिया में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत देते हुए पकड़ा गया था। उसके दिल्ली की टीम ने भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन पर यह कार्यवाही की है। खासबात यह है कि इस कार्यवाही के दौरान दिल्ली से आई टीम ने लोकल पुलिस और भोपाल सीबीआई तक को इसकी भनक नही लगने दी। घर और आॅफिस में कर्मचारियों तक को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। दोनों ही जगह कार्यवाही के दौरान 20 से ज्यादा अफसरों के होने जानकारी बताई जा रही है।

Also read- कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी

1988 में बनाई कंपनी दिलीप बिल्डकॉन

दिलीप सूर्यवंशी ने 1988 में दिलीप बिल्डकॉन के नाम से कंपनी बनाई। पहले तो उन्होंने छोटे रिहायशी प्रोजेक्ट, सरकारी इमारतों और पेट्रोल पंपों का निर्माण किया। इसके बाद 1995 में 21 वर्षीय इंजीनियर देवेंद्र जैन को काम पर रखा। जैन अब उनकी कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 2000 के दशक की शुरूआत में एनडीए सरकार ने सड़क निर्माण के टेंडर निकालने शुरू किए। तब उन्होंने तय किया कि उनकी कंपनी सड़क निर्माण भी करेगी। दिलीप बिल्डकॉन जो कंस्ट्रक्शन का काम करती थी आज यहीं कंपनी देशभर में हाईवे और रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम भी यही कंपनी कर रही है।

Also read- नगर निगम न्यूज: बुलेट पर सवार हुए सांसद और निगमायुक्त

इस प्रकार दिलीप सूर्यवंशी बन गया ब्रांड

दिलीप सूर्यवंशी किस प्रकार एक ब्रांड यानि दिलीप बिल्डकॉन बना इसके पीछे फिल्मी कहानी जैसी तरक्की छुपी है। महज 33 साल के सफर में दिलीप बिल्डकॉन ने करोड़ों से शुरू किये काम अरबों तक पहुंच गये। दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को वर्ष 1993-94 में पहला बड़ा प्रोजेक्ट मिला था, यह चार करोड़ रुपए का था। इसके बाद फिर 20 करोड़ और 80 करोड़ के प्रोजेक्ट कंपनी ने किये। वहीं 2007 के पहले 120 करोड़ रुपए तक का बड़ा प्रोजेक्ट किया लेकिन वर्ष 2007 से 2010 के बीच सबसे बड़ा काम कंपनी को अहमदाबाद-गोधरा का एक हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट के रूप में मिला। वर्तमान में कंपनी का महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में कारोबार है।

Also read- नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या

इनको किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि सीबीआई टीम ने एनएचएआई बेंगलुरू (NHAI Bangalore) के रीजनल ऑफिसर अकील अहमद, दिलीप बिल्डकॉन के रीजनल मैनेजर देवेंद्र जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुनील कुमार वर्मा और दो कर्मचारी रत्नाकर सजिलाल व अनुज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। छापे की कार्यवाही के बाद से कंपनी के शेयर करीब 6.5 तक गिर गए हैं। सूत्रों की माने तो दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी की गिनती देश के बड़े कारोबारियों में होती है। कई राजनेताओं से उनके संबंध भी अच्छे हैं। राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है।

Also read- महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

 सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव

फरार ईनामी भाजपा नेता अहिरवार गिरफ्तार

देशमुख हास्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR

गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार

महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा

डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker