गोतस्करों पर हो कठोर कार्यवाही- सोलंकी

मध्यप्रदेश मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पवन सोलंकी ने लिखा पत्र
इंदौर मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदूवादी नेता पवन सोलंकी ने बताया है कि आएं दिन रोड़ हादसों में मारी जा रही गौ माता कभी कभी तो ऐसी स्थिति बन जाती हैं की रोड़ पर बैठी गायों को बचाने के चक्कर में बहुत बड़ा हादसा हो जाता हैं, अगर नगर निगम आयुक्त गौ माता पर ध्यान दे तो सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता हैं।
Also read- कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
हिन्दूसंगठन मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को ऐसे निर्देश दिए जाएं कि अवैध रूप से गौवंश की गाड़िया भर कर एक जिले से दूसरे जिले या एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने वाले गौ तस्करों पर कठौर कार्यवाही की जाए ताकि गोतस्करी पर अंकुश लगाया जा सके, वहीं बीच रोड़ पर बैठी हुई गायों को तुरंत हटाया जाए ताकि कोई बड़ा रोड़ हादसा न हो सकें।
Also read- नगर निगम न्यूज: बुलेट पर सवार हुए सांसद और निगमायुक्त
मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने अभी तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ बुरहानपुर, सीहोर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, देवास, धार, ब्यावरा जैसे जिलों में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए गौ माता के सींग पर लाल रेडियम लगाया था, ताकि कोई बड़ा रोड़ हादसा न हो सकें। पवन सोलंकी गौ माता की रक्षा के लिए आएं दिन चेकिंग अभियान चलाते हैं, बीच रोड़ पर बैठी हुई गायों को भी हटाते हैं। पवन सोलंकी ने 2004 से 2021 तक हजारों गायों की जान बचाई है, इनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। ।
Also read- नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव
फरार ईनामी भाजपा नेता अहिरवार गिरफ्तार
देशमुख हास्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR