बदमाश छेनू का मकान तोड़ा, परिजनों ने किया विरोध

एक साल पहले भी हुई थी कार्रवाई, निगमकर्मियों ने चलाए हथौड़े
उज्जैन। कुख्यात बदमाश छेनू उर्फ यूनुस का मकान गुरूवार को कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में नगर निगम की गैंग ने तोड़ दिया। एक साल पहले भी बदमाश छेनू के इसी मकान को तोड़ा गया था। लेकिन उसने फिर से बना लिया। उसके खिलाफ 53 से अधिक मामले दर्ज है। गुंडों और बदमाशों के खिलाफ उज्जैन में एक बार फिर से कार्रवाई तेज हो गई है।
Also read- कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
बुधवार को जहां माधवनगर पुलिस ने बंटी कल्याणे के मकान को ध्वस्त किया था। वहीं गुरूवार को कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला और कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने पुलिस बल के साथ फाजलपुरा में रहने वाले बदमाश छेनू उर्फ यूनुस पिता बाबू डबल के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की। पुलिस के सहयोग से नगर निगम कर्मचारियों ने कुछ ही घंटे में मकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।इस दौरान बदमाश छेनू के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन अधिकारियों की सख्ती के आगे सभी कुछ ही देर में शांत हो गए।
Also read- नगर निगम न्यूज: बुलेट पर सवार हुए सांसद और निगमायुक्त
चल रही थी मेहंदी की रस्म
गौरतलब है कि पुलिस और नगर निगम की टीम जब फाजलपुरा स्थित बदमाश के मकान पर पहुंची तो वहां उसकी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। पजिरन सब मेहंदी की रस्म के लिए जुटे हुए थे। पुलिस के साथ निगम कर्मचारियों को हाथों में हथौड़े देखकर परिजन बिफर पड़े। उन्होने कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ दिनों के लिए मकान न तोड़ने को कहा। लेकिन पुलिस और निगम अधिकारियों ने विरोध का नजर अंदाज कर हथौडों से मकान को तोड दिया।
Also read- नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या
पिछले साल भी हुई थी कार्रवाई
बदमाश यूनुस उर्फ छेनू कोतवाली और चिमनगंज थाना क्षेत्र के साथ अन्य थानों का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। सालों से अपराधिक गतिविधियों के चलते उसके खिलाफ रासुका, जिलाबदर जैसी सभी कार्रवाई की पुलिस द्वारा की जा चुकी है। उसके बाद भी लगातार अपराधों में वह शामिल रहा। जिसके कारण पुलिस ने पिछले साल भी उसके मकान पर हथौड़े चलाए गए थे। लेकिन मकान टूटने के कुछ दिनों बाद ही उसने फिर से मकान बना लिया। पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो उसे पहले नोटिस जारी किया गया। उसके बाद फिर से मकान को तोड़ दिया गया।
Also read- महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो
53 केस दर्ज है छैनू पर
कोतवाली पुलिस ने बताया कि बदमाश छैनू के खिलाफ थाना कोतवाली में मारपीट, गाली गलौज, गृह अतिचार, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, डकैती, 25 आर्म्स एक्ट, नकबजनी, सट्टा अधिनियम, अपहरण व व्यपहरण, बलात्कार, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, हत्या, जुआ अधिनियएम, आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में 53 प्रकरण दर्ज है। आरोपी पर एक बार रासुका की कार्यवाही व समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है।
Also read- महाकाल विस्तारीकरण: 17 मकानों को हटाने का काम शुरू
यह अधिकारी थे कार्रवाई में
बदमाश छेनू के मकान को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली अमित सोलंकी, थाना प्रभारी नागझिरी निरीक्षक विक्रम इवने, थाना प्रभारी पवासा गजेंद्र पचोरिया, निर्भया प्रभारी एसआई सोना कुंवर, एएसआई चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक भेरूलाल के साथ नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।
Also read- उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी और पड़ौसी के बीच मारपीट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव
फरार ईनामी भाजपा नेता अहिरवार गिरफ्तार
देशमुख हास्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR
गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार
महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा