'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संजना का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की खुदकुशी।
आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमहोनी 2 जैसे टीवी शोज में कर चुकी रोल।
उज्जैन के महिदपुर में रहता था परिवार वैशाली ठक्कर का परिवार, कुछ सालों पहले चले गये थे इंदौर।
वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित घर में लगाई फांसी, कारणों का नही हुआ खुलासा।
Learn more
ससुराल सिमर का 2 में अंजलि भारद्वाज का रोल निभाने पर बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल के लिए मिला था गोल्डन पेटल अवॉर्ड।
वैशाली को आखिरी बार 'रक्षाबंधन: रसाल अपने भाई की ढाल' सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर देखा गया था
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने पिछले साल 26 अप्रैल को केन्या के डेंटल सर्जन डॉ. अभनिंदन से सगाई की थी।
आखिरी बार वैशाली साल 2019 के शो मनमोहिनी में नजर आई थी।
Learn more