नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या

– बजरंग दल नेता को गीताश्री गार्डन के समीप मारी गोली
– नागदा में स्थिति नियंत्रण में, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
उज्जैन। नागदा में उस समय सनसनी फैल गई जब अपने ऑफिस में बैठे बजरंग दल नेता राकू चौधरी को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। घायल राकू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नागदा में बजरंग दल नेता की हत्या की सूचना मिलते ही हिन्दुवादी संगठन के नेता व कार्यकर्ता नागदा पहुंचने लगे है। दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड को लेकर तनाव की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए नागदा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Also read- महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो
घटना बुधवार दोपहर की है, जब बजरंग दल नेता राकू चौधरी गीताश्री गार्डन के समीप अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी अज्ञात युवक वहां पहुंचा और उसने सीधे राकू चौधरी पर गोली चला दी। घायल राकू गोली लगने के बाद बाहर आया, लेकिन अचानक गिर गया। घायल हुए राकू को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। संभवना जताई जा रही है कि हमलावर दो या तीन हो सकते है। हालांकि अभी तक इस घटनाक्रम को लेकर कोई अधिकृत बयान पुलिस का सामने नही आया है।
Also read- महाकाल विस्तारीकरण: 17 मकानों को हटाने का काम शुरू
समीप पड़ी मिली पिस्टल
बताया जाता है कि बजरंग दल नेता के शव के पास से एक पिस्टल भी पुलिस को पड़ी मिली है, अब सवाल यह है कि आखिर हमलावर पिस्टल स्वयं फेंक कर गया या फिर यह पिस्टल बजरंग दल नेता की ही है। इसकी जांच का खुलासा तभी हो पायेंगा, जब यह स्पष्ट होगा कि बजरंग दल नेता राकू को जो गोली लगी है वह कौन सी है। राकू की खून से सनी लाश गार्डन के समीप बने उसके ऑफिस के बाहर पड़ी मिली है।
Also read- उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी और पड़ौसी के बीच मारपीट
बाजार हुआ बंद, शव रखकर किया चक्काजाम
घटना की सूचना मिलते ही संम्पूर्ण नागदा शहर की प्रमुख बाजार बंद हो गये, वहीं बजरंग दल नेता के समर्थकों और परिजनों ने राकू चौधरी का शव गोल्डन केमिकल के समीप सड़क पर रख कर चक्काजाम कर दिया है। जिसे हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए है। तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए सम्पूर्ण नागदा शहर व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उज्जैन पुलिस लाईन से भी बड़ी संख्या में बल नागदा भेजा गया है। नागदा में मृतक बजरंग दल नेता की गार्डन संचालक से विवाद की भी चर्चाएं जोरो पर चल रही है।
Also read- सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव
एक के सरेंडर करने की खबर
नागदा से जुड़े हमारे सूत्रों ने बताया कि बजरंग दल नेता की हत्या के मामले में एक युवक ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है और राकू की हत्या करने का जुर्म भी कबूल किया है, वहीं इसमें दो अन्य लोग शामिल बताये जा रहे है, जिनमें एक गार्डन संचालक है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों को राकू चौधरी ने काफी परेशान कर रखा था और इसी बात को लेकर इनके बीच लंबे समय से विवाद भी चल रहा है, हालांकि हम इसकी पुष्टि नही करते है। वहीं पुलिस ने भी अभी तक इस की पुष्टि नही की है।
Also read- फरार ईनामी भाजपा नेता अहिरवार गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
देशमुख हास्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR
गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार
महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा
डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार
आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक