अपना उज्जैनडीबी खास

आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक

– अपर आयुक्त ने बोला आप तो अभी-अभी आये हो नगर निगम में

उज्जैन। ग्रांड होटल में सुबह होने वाली मीटिंग के दौरान नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता और अपर आयुक्त राधेश्याम मंडलोई के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसकी चर्चा नगर निगम गलियारों में दिनभर चलती रही। हालांकि इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं अपर आयुक्त मंडलोई की गलती बताई जा रही है, क्योंकि वह पिछले तीन दिनों से मीटिंग में नही आ रहे थे। इसी बात को लेकर आयुक्त द्वारा पूछे गये सवाल पर अपर आयुक्त भड़क गये।

Also read- आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया

सोमवार की सुबह स्वच्छ भारत मिशन के अंगर्तत होेने वाली मीटिंग के दौरान जब नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने अपर आयुक्त राधेश्याम मंडलाई से पूछा कि आप तीन दिन से मीटिंग में उपस्थित नही हो रहे है और इसकी सूचना भी आपके द्वारा नही दी गई। बस इसी बात को लेकर मंडलोई आचानक तेस में आ गये और आयुक्त गुप्ता से बहस शुरू कर दी। नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता से चर्चा करना चाही, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी

आप तो अभी-अभी आये निगम में…

मीटिंग के दौरान आयुक्त के पूछे सवाल से नाराज अपर आयुक्त राधेश्याम मंडलोई इतने भड़क गये कि उन्होंने तीखी नोंक-झोंक करते हुए आयुक्त से यह तक कह दिया कि आप तो अभी-अभी नगर निगम में आये है, मैं दो दशक से नगर निगम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहा हूं और कई योजनाओं को संभाल रहा हूं। इस पूरी घटना के चश्मदीद बने नगर निगम के यंत्री, कार्यपालन यंत्री, उपायुक्त, उपयंत्री और सफाईकर्मी जिनकी संख्या प्रतिदिन लगभग 50 रहती है। इस संबंध में अपर आयुक्त राधेश्याम मंडलोई से चर्चा करना चाही लेकिन संपर्क नही हो सका।

Also read- नाराजगी की भेंट चढ़ा स्वच्छता सम्मान समारोह

निगम में चलती रही चर्चाएं

आयुक्त अंशुल गुप्ता के सख्त रवैये के अब दुषपरिणाम भी सामने आने लगे है, यहीं कारण है कि अपने ही अधिनस्थों के साथ उनकी पटरी नही बैठ पा रही है। सोमवार को ग्रांड होटल परिसर में हुए इस हंगामे की चर्चाएं नगर निगम के गलियारों में दिनभर चलती रही। हालांकि इसमें अधिकांश उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपर आयुक्त की गलती निकाली, क्योंकि आयुक्त विभागीय प्रमुख होने के नाते अधिनस्थ से कम से कम उनकी गैर उपस्थिति का कारण तो पूछ ही सकते है। जिसे अपर आयुक्त ने अपने इंगो पर ले लिया और विवाद बढ़ गया।

Also read- स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को मिले 2 अवार्ड

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार

फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर

मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार

1 बोरी सोयाबीन देकर 10 बोरी का पैसे ले गया किसान

विधायक पुत्र को बचाने के लिए रिकार्ड में किया हेरफेर

मोहम्मद युनूस महाकाल मंदिर में पहुंच गया अभिषेक बनकर 

पानी से भरे ड्रम में मिला बुजुर्ग का शव

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker