जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी

– सहायक आयुक्त नीता जैन को स्टोर, राजस्व, अन्यकर सहित कई विभागों की जिम्मेदारी
– मार्च 2021 में जावरा नगर पालिका सीएमओ रहते नीता जैन हो चुकी है लोकायुक्त से ट्रेप
उज्जैन। जिस सहायक आयुक्त पर रिश्वत के गंभीर आरोप है, उसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है। एक ओर तो नगर निगम आयुक्त अपनी सख्त कार्यप्रणाली से निगम के ढर्रें में सुधार की बात कह रहे है, लेकिन दूसरी और उनके द्वारा विभागों में किये गये बदलाव में कई निर्णय ऐसे लिये जा रहे है, जो अब निगम गलियारों में चर्चा का विषय बन रहे है।
Also read- नाराजगी की भेंट चढ़ा स्वच्छता सम्मान समारोह
वैसे तो नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता जब से यहां आये है, उनकी सख्त कार्यशैली के कारण उनके विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से रिश्ते कमजोर होते जा रहे है। हालांकि निगमायुक्त को अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव और विभागों का बंटवारा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन कभी कभी जल्द बाजी में लिये गये निर्णय अपनी छवि पर ही सवाल खड़े करने लगते है। ऐसा ही कुछ इन दिनों निगम गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Also read- निगम कर्मचारियों के सम्मान में सदभावना भोज
दो माह पूर्व ही हुई ज्वाईन
सूत्रों के अनुसार नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने 23 नवंबर को आदेश जारी कर निगम के महत्वपूर्ण विभाग स्टोर, राजस्व विभाग, अन्यकर विभाग, ट्रेड लायसेंस का प्रभारी सहित श्रमिक सेल, उपसमन प्रकोष्ठ और समग्र सेल के सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी जावरा से स्थानांरित होकर आई सहायक आयुक्त नीता जैन को सौंपी है। इसके बाद से इन विभागों में ही उनको लेकर चर्चाएं चलने लगी है कि आखिर आयुक्त का यह निर्णय कितना उचित या अनुचित है। खैर यह आयुक्त के अधिकार क्षेत्र का मामला है। सूत्रों के अनुसार सहायक आयुक्त के पद पर जावरा से नीता जैन को उज्जैन नगर निगम में ज्वाईन हुए दो माह ही हुए है और आयुक्त ने उन्हें स्टोर विभाग जिसमें लाखों की खरीदी होती है, राजस्व विभाग व अन्यकर जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है।
Also read- उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में

Also read- अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
जावरा में लोकायुक्त ने किया था रिश्वत में ट्रेप
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नगर निगम उज्जैन में सहायक आयुक्त नीता जैन जब रतलाम जिले की जावरा नगर पालिका सीएमओ थी, जब उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। उस दौरान लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया था कि जावरा में ठेकेदार पवन ने निर्माण कार्य का ठेका लिया था। इसमें करीब 11-12 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था, शेष करीब 50 हजार रुपये की बकाया राशि व ठेके के बदले में जमा की गई एफडीआर को रिलीज करने के लिए जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले की ठेकेदार पवन भावसार ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की, इसके बाद लोकायुक्त टीम ने धरपकड़ की तैयारी की गई। मार्च 2021 में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा था, उल्लेखनीय है कि नीता जैन इससे पूर्व रतलाम नगर निगम में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ रह चुकी है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण
इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी
यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का