अपना उज्जैनप्रदेशभारत

इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी

इंजीनियर की हत्यारों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया

उज्जैन। देवास गेट थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को बचाने के आरोप में पुलिस ने उसके शिक्षक पिता के खिलाफ भी केस दर्ज आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने शराब के नशे में इंजीनियर की हत्या की थी।

Also read- PM Yojana का काम देख रहे इंजीनियर की हत्या

दरअसल 21 नवंबर को देवास गेट थाना अंतर्गत जीरो पॉइंट ब्रिज और ढांचा भवन के बीच स्थित स्मार्ट रोड पर अज्ञात हमलावरों ने फील्ड इंजीनियर पंकज कन्नौजिया और उसके दोस्त सुदामा डोडिया के साथ मारपीट की थी। इस दौरान तीन आरोपियों ने इंजीनियर पंकज को हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने शराब के नशे में इंजीनियर और उसके दोस्त पर हमला किया था। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Also read- लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, रोते हुए अस्पताल पहुंचा पुजारी

संभालो बच्चों को नहीं तो जाना होगा जेल

उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इंजीनियर की हत्या में शामिल तीनों आरोपी नौजवान हैं, तथा शराब के नशे में उन्होंने एक बेकसूर युवक की जान ले ली। जबकि उसे बचाने के लिए पिता ने पुलिस से झूठ कहा और आरोपियों को आश्रय दिया। यही कारण है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता को भी इस हत्याकांड आरोपी बनाया है। एसपी ने सख्त शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि अगर माता-पिता अपने बिगडेल बच्चों को नहीं संभाला तो पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

Also read- अब पातालपानी रेलवे स्टेशन का भी बदलेंगा नाम

कई बिंदुओं पर की थी जांच

इंजीनियर की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या की गई थी इस के मामले में पुलिस के पास ज्यादा कुछ साक्ष नहीं थे। हालांकि मृतक का दोस्त सुदामा डोडिया एकमात्र साक्षी था। लेकिन वह भी आरोपियों को नहीं जानता था। पुलिस ने 48 घंटे में मृतक और उसके दोस्त से जुड़ी हर कहानी की छानबीन की और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले। जिसके बाद उनकी घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोचा गया।

Also read- देश में पहली साइबर तहसील बनेंगी मध्यप्रदेश में

शिक्षक पिता भी गिरफ्तार

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपियों को बचाने के प्रयास में मुख्य आरोपी के पिता लियाकत के खिलाफ भी धारा 212 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी शेरान निवासी वर्धमान नगर, हिमांशु निवासी सांदीपनि नगर और पीयूष को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से शेरान ही मुख्य आरोपी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने छत से कूद कर भागने का प्रयास भी किया था। लेकिन उसके बाद भी पकड़ा गया।

Also read- भोपाल. मध्य प्रदेश के राम भक्तों और तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. श्रद्धालुओं के लिए…

चिन्हीत अपराधों की श्रेणी में केस

सनसनीखेज अंधे कत्ल को 48 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी शुक्ल ने कहा की मामला बहुत गंभीर होकर विचारणी था। यहीं कारण है कि हमने इस केस को चिन्हीत अपराधों की श्रेणी में रखा है। आरोपियों को अपने अपराध के आरोप में कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे। हमारे द्वारा घटना से जुडे सभी प्रकार के पुख्ता साक्ष्य न्यायालय में पेश किए जाएंंगे ताकि आरोपियों को उनके अपराध की सजा मिल सके।

Also read- Sarkari Naukri 2021: इन राज्यों में निकली हैं बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

यह था मामला….

फील्ड इंजीनियर पंकज कनौजिया निवासी सतना 2017 से उज्जैन में नगरीय प्रशासन द्वारा हायर एजीस इंडिया कंपनी में फिल्ड इंजीनियर के पद पर था। पंकज पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों को जियो टैग करता था। उसे उज्जैन नगर निगम के जोन क्रमांक 5 में पदस्थ किया गया था। घटना वाले दिन वह अपने दोस्त सुदामा के साथ इंदौर से विवाह समारोह में शामिल होकर घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान स्मार्ट रोड पर दोनों टॉयलेट करने के लिए रुक गए तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीनों बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान सुदामा ने जान बचाने के लिए दौड़ लगा दी। लेकिन आरोपियों ने पंकज को पकड़ लिया और ताबड़तोड़ हथियार से कई वार कर दिए जिससे उसके इलाज के दौरान मौत हो गई।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक

सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही

भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का

साजिश: युवती को खरीदा और बच्चा होते ही छोड़ा लावारिस

3 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक बरामद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन को दी ट्रेनों की सौगात

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker