उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में

– महाकाल मंदिर समिति ने शुरू की उज्जैन दर्शन बस सेवा, 5 घंटे में होगे दर्शन पूरे
उज्जैन। उज्जैन दर्शन (Ujjain Darshan) के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन दर्शन यात्रा (Ujjain Darshan Yatra) फिर से शुरू कर दी गई है। उज्जैन दर्शन बस सेवा (Ujjain Darshan Bus Service) के जरिये महज 100 रूपए के किराये में श्रद्धालुओं को 5 घंटे में 13 धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया जायेंगा। लेकिन इसके लिए पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुकिंग सिस्टम रखा गया है।
Also read- अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति (Mahakaleshwar Temple Management Committee) द्वारा संचालित उज्जैन दर्शन बस सेवा में उज्जैन के महत्वपूर्ण मंदिरों सहित शिप्रा तट रामघाट और वेधशाला का भ्रमण भी शामिल किया गया है। उज्जैन दर्शन यात्रा बस सुबह 9 बजे महाकाल मंदिर से रवाना होगी, जिसका समापन दोपहर को 2 बजे महाकाल मंदिर पर ही होगा।

Also read- कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ ने बढ़ाई चिंता
इन स्थानों के होगे दर्शन…
उज्जैन दर्शन बस यात्रा के जरिये बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल (Mahakal temple) से बड़ा गणेश, हरसिद्धि, शिप्रा तट रामघाट, वेधशाला, त्रिवेणी शनि नवग्रह मंदिर, चिंतामण गणेश, भर्तृहरि गुफा, गढ़कालिका, स्थिरमन गणेश, मित्रवृंदा, कालभैरव, सिद्धवट, मंगलनाथ व सांदीपनि आश्रम की यात्रा कराई जाएगी। बस में एलईडी पर निरंतर भजनों का प्रसारण, पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही मंदिर प्रबंध समिति सेवक, गार्ड भी मौजूद रहेगा।
Also read- महाकाल के साथ श्रीनाथ जी, सोमनाथ और सांवरियाजी के प्रसाद के नाम ठगी
32 सीटर बस, निर्गम द्वार पर काउंटर
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार बस का संचालन प्रतिदिन 9 बजे होगा और महाकाल अन्नक्षेत्र से होगा। 32 सीटर बस में उज्जैन दर्शन यात्रा के एक दिन पूर्व पहले आओं, पहले पाओं के आधार पर बुकिंग की जा सकेंगी, इसके लिए महाकाल मंदिर निर्गम द्वार पर कांउटर बनाया जा रहा है। स्थान रिक्त होने पर बस में भी टिकट की सुविधा होगी।
Also read- लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, रोते हुए अस्पताल पहुंचा पुजारी
ओंकारेश्वर और 84 महादेव यात्रा जल्द
इधर महाकाल मंदिर प्रशासक गणेशीलाल धाकड़ ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कम खर्च में उज्जैन के अधिक से अधिक धार्मिक और प्राचीन स्थलों के दर्शन हो इसके लिए यह सेवा शुरू की गई है। उज्जैन दर्शन यात्रा बस सेवा में जल्द ही 84 महादेव यात्रा और उज्जैन से ओंकारेश्वर बस सेवा भी शुरू की जायेंगी, इसकी तैयारियां की जा रही है।
Also read- बाबा महाकाल ने किया नगर भ्रमण, भक्तों ने किया स्वागत
20 महिनों से बंद थी…
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी उज्जैन दर्शन यात्रा बस का संचालन किया जाता था, लेकिन कोरोना काल के चलते यह सेवा पिछले 20 महिनों से बंद थी, जिसे पुन: मंदिर समिति से प्रारंभ की है, जिसका लाभ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेंगा। वर्तमान में उज्जैन दर्शन के नाम पर प्रायवेट कार व ऑटो वाले मनमाना किराया वसूलते है। जिससे श्रद्धालुओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण
इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी
यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का