अपना उज्जैनधर्मप्रदेशभारत

महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण

– 11 मकानों सहित कई दुकाने अधिग्रहित की गई, तोड़ने की कार्यवाही शुरू

उज्जैनमहाकाल मंदिर परिसर के विस्तारीकरण को लेकर शासन द्वारा मंदिर के आसपास के मकानों, दुकानों के अधिग्रहण की कार्यवाही तेज कर दी गई है। गुरूवार को मंदिर के सामने स्थित मकानों और चारधाम मंदिर से त्रिवेणी संग्राहलय तक चौड़ीकरण की शुरूआत कर दी गई है। हालांकि इसका कुछ दुकानदारों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Also read- लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, रोते हुए अस्पताल पहुंचा पुजारी

महाकाल विस्तारीकरण
स्मार्ट रोड़ बनेंगा इसलिए चौड़ीकरण

त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से चारधाम पानी की टंकी तक पूर्व से बने रोड़ को चौड़ा कर इसे स्मार्ट रोड़ बनाया जायेगा, जहां बिजली, पानी, गैस पाइप लाइन आदि सभी अंडरग्राउण्ड रहेंगे। इस रोड़ के किनारे 11 कच्चे-पक्के मकान और दुकानों है, जिन्हें प्रशासन द्वारा नगर निगम की मदद से हटाने की कार्यवाही की गई। पूर्व में ही रहवासियों और दुकानदारों को नोटिस जारी किये जा चुके थे।

Also read- अब पातालपानी रेलवे स्टेशन का भी बदलेंगा नाम

महाकाल विस्तारीकरण
महाकाल मंदिर के सामने 11 मकान

दूसरी ओर महाकाल मंदिर के ठीक सामने स्थित 11 मकान, दुकानों को तोडे की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा गुरूवार सुबह शुरू कर दी गई थी, यहां एडीएम, एसडीएम, एएसपी द्वारा मकान मालिकों और दुकानों के किरायेदारों को दुकान, मकान खाली करने की हिदायत दी गई। जिसके चलते लोगों ने रात से ही सामान समेटना शुरू कर दिया।

Also read- देश में पहली साइबर तहसील बनेंगी मध्यप्रदेश में

महाकाल विस्तारीकरण
दुकानदारों ने लगाये पम्पलेट्स

प्रशासन द्वारा महाकाल मंदिर के सामने स्थित 11 मकानों का अधिग्रहण किया जा रहा है उनमें अधिकांश में दुकानें और होटल संचालित होती हैं। कुछ दुकानदारों ने शटरों पर पम्पलेट्स चिपकाये हैं जिनमें लिखा है सावधान तेलंग भवन महाकाल मंदिर के सामने स्थित तल मंजिल की दुकान में विगत 50 वर्षों से किरायेदार के रूप में काबिज हूं। बिना कोई वैधानिक प्रक्रिया अपनाए इस दुकान में कोई तोडफोड़ करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। दुकान में मेरा लाखों का सामान पड़ा है। यह दुकान ही मेरे जीवन यापन का एकमात्र साधन है।

Also read- भोपाल. मध्य प्रदेश के राम भक्तों और तीर्थ यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. श्रद्धालुओं के लिए…

हम कहां जाएंगे, कोई नहीं बताता

महाकाल मंदिर के सामने मकानों के अधिग्रहण में जिन लोगों की दुकानें टूट रही हैं उनकी संख्या करीब 29 है। उक्त लोगों का कहना है कि हमारा रोजगार व रोजी रोटी का साधन छिनने पर प्रशासन के सभी अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की लेकिन किसी अधिकारी ने कोई मदद नहीं की। अधिग्रहित किये जा रहे मकानों की सीमा में विट्ठल पंडरीनाथ व बटुक भैरव मंदिर भी हैं। पं. विपिन शर्मा ने बताया कि यह मंदिर पौराणिक महत्व के हैं। प्रशासन चाहे तो इन्हें न तोड़कर संरक्षित कर सकता है।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी

यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक

सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही

भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का

साजिश: युवती को खरीदा और बच्चा होते ही छोड़ा लावारिस

3 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक बरामद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन को दी ट्रेनों की सौगात

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker