भाजपा जिला अध्यक्ष को कहां गोली मार दूंगा
– सांसद प्रतिनिधि ने सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष को दी चुनौती
– सांसद ने प्रतिनिधि को हटाया, जिला अध्यक्ष ने माधवनगर थाने में की शिकायत
उज्जैन। भाजपा जिला अध्यक्ष को सांसद अनिल फिरोजिया की मौजूदगी में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि ने जिस प्रकार से सार्वजनिक रूप से गोली मारने की धमकी दी है। हालांकि सांसद ने तत्काल इस मामले में प्रतिनिधि को पद से मुक्त कर दिया है, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष की रिपोर्ट पर प्रकरण भी दर्ज किया गया है।
Also read- महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण
तराना तहसील के ग्राम कायथा में निर्माण कार्य लोकार्पण और पूजन कार्यक्रम में सांसद फिरोजिया सहित भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला भी मौजूद थे, इसी दौरान मंच से सांसद प्रतिनिधि स्वरूप पांडे अपना नाम ना लेने से नाराज होकर पिस्टल निकाल ली और भाजपा जिला अध्यक्ष बाहरदुरसिंह बोरमुंडला को जान से मारने की धमकी दे डाली। पांडे तराना कृषि उपज मंडी में सांसद अनिल फिरोजिया का प्रतिनिधि है।
यह धमकी दी थी…
सूत्रों के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष बोरमुंडला ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया, तभी पांंडे उनके पास आया और कहने लगा कि आप हर कार्यक्रम में मेरा नाम नहीं लेते हो। यह बोलते हुए उसने कमर में बंधी पिस्टल दिखाने लगा और बोरमुंडला से कहा कि गोली मार दूंगा। पुलिस के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष की रिपोर्ट पर स्वरूप पांडे के खिलाफ केस दर्ज किया है। बोरमुंडला का आरोप है कि पांडे शराब के नशे में था। उसे सांसद ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
Also read- देश में पहली साइबर तहसील बनेंगी मध्यप्रदेश में
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी
यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का
साजिश: युवती को खरीदा और बच्चा होते ही छोड़ा लावारिस