स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को मिले 2 अवार्ड
– स्वच्छ सर्वेक्षण में देशभर में उज्जैन को मिला 10वां स्थान
– र्गार्बेज फ्री सिटी में उज्जैन की मिली थ्री स्टार रैंकिंग
– 10 लाख की आबादी में उज्जैन को मिला 5 वां स्थान
उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन को दो अवार्ड हासिल हुए है, जिनमें गार्बेज फ्री सिटी के रूप में उज्जैन को थ्री स्टार रैंकिंग मिली इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 लाख तक की आबादी तक के शहरों में उज्जैन ने देश में पांचवा स्थान हासिल किया है, जबकि देश के 4500 शहरों में उज्जैन ने 10 वां स्थान हासिल कर टॉप टेन में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं जिले की नागदा तहसील को भी गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार रैंकिंग मिली है।
Also read- शहरवासी हुए जागरूक- स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन बनेंगा नंबर वन
स्वच्छ भारत मिशन-2021 (एसबीएम) के तहत स्टार रेटिंग फॉर गार्बेज फ्री सिटी के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम ने मार्च-अप्रैल में सर्वे किया था। फाइव स्टार रेटिंग पाने के लिए उज्जैन नगर निगम पूर्व निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने डोर-टू-डोर टीम भेजकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया था, वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में भी उज्जैन की बेहतर स्थिति बने इसके लिए उनके द्वारा अपनी टीम में शामिल अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त डॉ. कल्याणी पांडे, टीम डिवाईन, ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट सेल प्रभारी शालू पाठक के साथ मिलकर जमीनी स्तर निगम अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर कार्य किया गया था, उसी का परिणाम है कि उज्जैन ने एक बार फिर देशभर में अपनी पहचान कायम की है। नवागत आयुक्त अंशुल गुप्ता भी लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रहे है। निगम अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन देश में नंबर वन का स्थान हासिल करे, इसके लिए अभी से प्रयास किये जा रहे है।
Also read- यातायात नियम तोड़ा तो नाम होगा सार्वजनिक
इन्होंने लोगों को किया जागरूक
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए गठित की गई टीम डिवाईन के जितेंद्र गुर्जरवाडिया ने अपनी टीम के साथ लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया, नुक्कड़ नाटक किये वहीं ग्लोबल वेस्ट मैनेंजमेंट सेल के कचरा वाहनों ने लोगों को बताया कि किस प्रकार गीला-सूखा कचरा एकत्रित कर कचरा वाहन में ही डालना है।
Also read- दो पक्षों के 100 से अधिक लोगों के बीच चले लाठी-डंडे
सभी के प्रसास से मिला स्वच्छता में सम्मान
पूर्व निगमायुक्त क्षितिज सिंघल और वर्तमान नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 4500 शहरों में शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों की टीम ने 12 बिंदुओं के आधार पर सर्वे किया था, इनमें सेग्रिगेशन (सूखे और गीले कूड़े की वार्ड और शहर स्तर पर छंटाई), स्वीपिंग (पब्लिक, कमर्शियल और रेसिडेंसियल एरिया में सफाई का तरीका), वेस्ट स्टोरेज बिन, यूजर फीस, पेनल्टी, स्पॉट फाइन (कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज, कूड़ा फेंकने पर फाइन की स्थिति), बल्क वेस्ट जेनेरेटर्स कंपलाइंस (सूखे कूड़े को अलग करने के लिए मटीरियल कलेक्शन सेंटर), वैज्ञानिक तरीके से कचरों का निष्पादन, सिटिजन ग्रीवांस रिड्रेसल (लोगों के खुद ही कूड़े को कंपोस्ट में बदलने की स्थिति), डंप रेमेडिएशन (कूड़ा घर), क्लीनिंग ऑफ सर्फेस ऑफ वॉटर बॉडीज एंड स्क्रीनिंग ऑफ स्ट्रोम वॉटर ड्रेन (नाले, तालाब की स्थिति), सिटी ब्यूटिफिकेशन (शहर का सौंदर्यीकरण) और ऑन साइट प्रोसेसिंग ऑफ वेट वेस्ट ( गीले कचरे का साइट पर ही एक्टिविटी) शामिल थे। जिसके आधार पर उज्जैन को दो अवार्ड हासिल हुए है। जिनमें अपनी आबादी के 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में उज्जैन ने देश में 5 वां स्थान तो स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 10वीं रेंक हासिल की है, जबकि स्टार रेटिंग में एक बार फिर उज्जैन थ्री स्टार की रेटिंग में आया है। यह शहरवासियों के सहयोग और निगम टीम की मेहनत का नजीता है।
Also read- पात्र हितग्राही भवन-भूखंड हेतु कर सकते है आवेदन
इनका कहना है…
- स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर को इस बार जो स्थान हासिल हुआ है, वह गौरव की बात है। शहरवासियों में जागरूकता आई है। हम सबका भी कर्तव्य है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में निगम को सहयोग प्रदान करें।
-प्रमोद चौबे, लोक अभियोजक, जिला उज्जैन - नगर निगम व प्रशासन के प्रयासों से शहर की छवि सुधरी है। सभी लोगो से अपील है कि वे शहर को स्वच्छ बनाए रखने में निगम का सहयोग करें। शहर से ही हम सभी की पहचान है। उज्जैन को जो दो अवार्ड मिले वह गर्व की बात है।
-खलीकुर्रेहमान, शहर काजी - शहर को स्वच्छ व साफ रखने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस भागीरथी प्रयास में शहरवासियों का सहयोग भी मिलता रहा है। अब शहर के नागरिक भी जागरूक हो गए है। स्वच्छता सर्वेक्षण में मिले अवार्ड इस बात का प्रमाण है, कि हमरा शहर स्वच्छ और सुंदर है।
-पुजारी महेश गुरू- पुजारी श्री महाकालेश्वर मंदिर - स्वच्छता के लिए महाकाल मंदिर को देश में स्थान मिला है। शहर साफ और स्वच्छ रहे इसके लिए आमजन को भी जागरूक होना होगा। नगर निगम के प्रयास से शहर में स्वच्छता को लेकर जो अभियान चला है उसके कारण शहर साफ-स्वच्छ दिखने लगा है। स्वच्छता में उज्जैन ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह गर्व की बात है, इसके लिए पूरी निगम की टीम बधाई की पात्र है।
-पुजारी प्रदीप गुरू– पुजारी श्री महाकालेश्वर मंदिर - नगरनिगम व प्रशासन की ओर से सार्थक प्रयास किए गए उसी का परिणाम है कि उज्जैन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में दो अवार्ड हासिल कर देश में उज्जैन का नाम गौरान्वित कर दिया है। इसके लिए निगम की पूरी टीम को बधाई।
-महेश परियानी, समाजसेवी एवं बिल्डर
Also read- नगर निगम में डीजल चोरी: ट्रेक्टर से निकाला डीजल
देशभर में उज्जैन ने टॉप टेन का स्थान हासिल किया है, जो कि गौरव की बात है। शहरवासियों की जागरूकता और कर्मचाििरयों की मेहनत का ही यह परिणाम है।
-संदीप यादव, संभागयुक्त
हमारा शहर स्वच्छ था, स्वच्छ है इसकी देशभर में पहचान स्थापित हुई है। शहर का स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 वां स्थान इस बात का प्रमाण है, आने वाले समय में उज्जैन देश में नंबर वन का स्थान हासिल जरूर करेंगा। स्वच्छता को लेकर शहरवासियों में भी जागरूकता आई है जिसका लाभ शहर को मिला है।
– आशीषसिंह, कलेक्टर
स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन् शहर ने जो दो अवार्ड हासिल किये है उसके लिए उज्जैन् नगर निगम की टीम और शहरवासी बधाई के पात्र है। सभी के सामुहिक प्रयास का यह नतीजा है।
-सत्येंद्र शुक्ल, पुलिस अधीक्षक
हम सबको मिलकर शहर को स्वच्छ बनाये रखना है। कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में उज्जैन ने जो उलब्धि हासिल की है, वह बड़ी बात है।
-डॉ. जितेंद्र शर्मा, आरएमओ, जिला अस्पताल
स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में उज्जैन की पहचान हो रही है। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को भी स्वच्छता के लिए आईकॉन घोषित किया जा चुका है। शहर में आम जनता की भागीदारी भी स्वच्छता के लिए जरूरी है। इसी प्रकार शहरवासी जागरूकता के साथ सहयोग कर रहे तो अगले वर्ष हम देश में नंबर वन जरूर बनेंगे।
-गणेश धाकड़, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
सटोरिये फूलवानी पर पुलिस ने की कमरतोड़ कार्यवाही
भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का
साजिश: युवती को खरीदा और बच्चा होते ही छोड़ा लावारिस
3 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक बरामद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन को दी ट्रेनों की सौगात
गुंडें-बदमाशों के मकान किये जमीदोज
उज्जैन में EOW की बड़ी कार्रवाई…नगर निगम और TNCP अधिकारियों पर FIR