अपना उज्जैन

ओमीक्रोन से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी- मनसुख मांडविया

– देश में ओमीक्रोन के 161 मामले अब तक सामने आए

– अब तक 96 देशों में ओमीक्रोन फैल चुका है

वैश्विक कोविड महामारी की पहली और दूसरी लहर से मिले अनुभवों के आधार पर कोरोना वायरस (corona virus) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) से निपटने की प्रतिबद्धता जताते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। राज्यसभा में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) की वजह से उत्पन्न हालात पर हुई अल्पकालिक चर्चा का जवाब दे रहे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा देश में ओमीक्रोन (Omicron) के 161 मामले अब तक सामने आए हैं जिनमें से 13 फीसदी मामलों में लक्षण अत्यंत मामूली हैं । 80 फीसदी मामलों में कोई लक्षण सामने नहीं आए। 44 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Also read- डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 96 देशों में ओमीक्रोन (Omicron) फैल चुका है और इसके प्रभावों पर सतत नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वायरस के इस स्वरूप को लेकर पूरी तरह सतर्क है तथा आने वाले समय में इसे लेकर जरूरत के अनुसार परामर्श जारी किए जाएंगे जिनके आधार पर ही अवलोकन किया जाना चाहिए ताकि लोगों में किसी तरह का भ्रम न फैले। मांडविया ने कहा कोविड महामारी की पहली और दूसरी लहर में मिले अनुभवों को भी ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

Also read- फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर

Also read- मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार

उन्होंने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन  (World Health Organisation) ने कहा है और वैज्ञानिक समुदाय भी इस बात से सहमत है कि कोरोन वायरस (corona virus) के ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप के लिए भी दवाएं और प्रोटोकॉल वही होंगे जो इस घातक वायरस के डेल्टा, गामा सहित अन्य स्वरूपों के लिए रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक ओमीक्रोन के जो 161 मामले सामने आए हैं, वे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात आदि अलग-अलग राज्यों के हैं। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के मामलों का जल्दी पता लगाने के लिए और ह्यजीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 38 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण है और हमारे देश की 88 फीसदी आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक तथा 58 फीसदी आबादी को दूसरी खुराक लग चुकी है।

Also read- 1 बोरी सोयाबीन देकर 10 बोरी का पैसे ले गया किसान

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

विधायक पुत्र को बचाने के लिए रिकार्ड में किया हेरफेर

मोहम्मद युनूस महाकाल मंदिर में पहुंच गया अभिषेक बनकर 

पानी से भरे ड्रम में मिला बुजुर्ग का शव

ठहाका सम्मेलन में अभिनेत्री स्वर्णा मुदगल, पूजा बिट्स होंगी शामिल

पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…

आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया

भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker