ठहाका सम्मेलन में अभिनेत्री स्वर्णा मुदगल, पूजा बिट्स होंगी शामिल
– ठहाका अदालत में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर चलेंगा मुकदमा
उज्जैन। विश्व हास्य दिवस 11 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का भव्य आयोजन शहर के मध्य स्थित ग्राण्ड होटल फ्रीगंज में महाकवि कालिदास मुक्ताकाशी मंच पर शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। देश विदेश में लोकप्रिय हास्य व्यंग्य के इस अनूठे एवं पारिवारिक आयोजन ठहाका सम्मेलन को ओर अधिक मनोरंजक बनाने के लिए टीवी अभिनेत्री स्वर्णा मुगदल को एंकरिंग के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही कलर्स चैनल पर प्रसारित बिगबॉस फेम पूजा बिट्स अपने डांस ग्रुप के साथ प्रस्तुति देने आ रही है।
Also read- पार्श्व गायक सोनू निगम ने किया महाकाल दर्शन
लॉफ्टर सुरेश अलबेला भी देंगे प्रस्तुति
टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चेलेंज के विनर सुरेश अलबेला भी अपनी कॉमेडी से उज्जैन वासियों को हँसाने गुदगुदाने आ रहे है साथ ही देश के लोकप्रिय कवि, कवयित्री, साहित्यकार, व्यंग्यकार, स्टेण्डप कॉमेडियन, मिमिक्री कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि परम्परानुसार गधे को गुलाब जामुन खिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।
Also read- स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…
चलेंगा मुकदमा…
वर्षभर चर्चा का केंद्र बिंदु रहे प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पर ठहाका अदालत में रोचक मुकदमे चलाए जाएंगे एवं प्रशस्ति वाचन के साथ खसकाश्री, उजबकश्री, बजरबट्टू, रमता जोगी जैसी उपाधियां दी जाएगी। अतिथियों पर प्रशस्ति वाचन कवि अशोक भाटी, नरेन्द्र सिंह अकेला, दिनेश दिग्गज, सुरेन्द्र सर्किट एवं शबनम अली करेंगे। ठहाका में प्रमुख सूत्रधार की भूमिका में डॉ. महेन्द्र यादव रहेंगे।
Also read- फिल्म अभिनेत्री वर्षा रानी ने किया बगलामुखी में अनुष्ठान
इनकी रहेंगी अहम भूमिका
ठहाका केंद्रीय समिति के प्रमुख हरीसिंह यादव, रितिक यादव, मनोहर परमार, ललित लुल्ला, आशीष खंडेलवाल, शुभम अरोरा, विजय तिवारी, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, रोहित चौहान, राहुल प्रजापति, प्रभात शर्मा आदि ने कार्यक्रम में परिवार सहित आने की अपील आमजन से की है। आमजन के लिए पूर्णत: नि: शुल्क होने वाले इस आयोजन में पहले आओ पहले सीट पाओ के आधार पर प्रवेश व्यवस्था की जा रही है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
एड फिल्म में धूम मचाने के बाद दृश्या का नया ड्रीम
उज्जैन की हीरल गोस्वामी बनी इंडियन टॉप मॉडल विनर
उज्जैन की अनुष्का बनी मिस मीडिया-2021
उज्जैन की बेटी कर रही इंटीरियर में डिजाइनिंग