पानी से भरे ड्रम में मिला बुजुर्ग का शव
आत्महत्या या हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
उज्जैन। नानाखेड़ा स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों के इस्तेमाल के लिए रखे गये पानी के ड्रम में एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह हत्या है या आत्महत्या इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नही हो पाई है। बुजुर्ग का शव नग्न अवस्था में ड्रम में मिला है।
Also read- मोहम्मद युनूस महाकाल मंदिर में पहुंच गया अभिषेक बनकर
नाना खेड़ा स्टेडियम में चल रहे निर्माण शुक्रवार शाम को बंद कर मजदूर चले गये, यहां एक प्लास्टिक का ड्रम रखा हुआ था, जिसमें पानी भरा था। शनिवार की सुबह जब कर्मचारी काम पर लौटे तो उन्होंने देखा कि ड्रम में एक बुजुर्ग नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी, मामले की जानकारी लगने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक बुजुर्ग का पजामा ड्रम के बाहर रखा हुआ मिला है।
Also read- ठहाका सम्मेलन में अभिनेत्री स्वर्णा मुदगल, पूजा बिट्स होंगी शामिल
एफएसएल टीम पहुंची
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ-साथ एफएसएल अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक बुजुर्ग की उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है। कर्मचारियों के अनुसार दो दिन पहले उक्त बुजुर्ग को क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। लेकिन वह कौन है इसकी जानकारी आसपास वालों को भी नही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
Also read- विधायक पुत्र को बचाने के लिए रिकार्ड में किया हेरफेर
हादसा, हत्या या आत्महत्या
जानकारों की माने तो यह आत्महत्या, हत्या है या फिर कोई हादसा अभी कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया है। कुछ लोगों का मनना है कि हो सकता है बुजुर्ग नहाने के लिए ड्रम में उतरा हो और ठंड के कारण उसकी हदय गति रूक जाने से उसकी मौत हो गई हो, तो कुछ का कहना है कि कहीं उसने आत्महत्या तो नही की। लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या, हत्या और हादसे के एंगल से जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे जांच बढ़ने की संभावना है।
Also read- पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया
भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन