अपना उज्जैनडीबी खासप्रदेशभारत

पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…

– अर्पित के ईशारे पर मनीष ने बनवाया कथित वीडियों

– एक माह पहले ही गांव में दी थी सस्पेंड करने की धमकी

उज्जैन। बड़नगर तहसील की एक महिला पटवारी को फंसाने और उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एक कथित वीडियों वायरल कर यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि महिला पटवारी एक किसान से पोथी में नाम चढ़ाने के एवज में दो हजार की रिश्वत मांग रही है। जबकि इस कथित वीडियों में कहीं भी महिला पटवारी ना तो पैसे लेते दिखाई दे रही है और ना ही पैसों की डिमांड कर रही है। इस कथित वायरल वीडियों को लेकर महिला पटवारी ने अपना पक्ष वीडियों के जरिये सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वहीं इसमें कुछ कथित पत्रकार पर भी उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

Also read- क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर मांग रहे थे 25 लाख

महिला पटवारी पूजा परिहार का कहना है कि बड़नगर तहसील ग्राम फतेहपुर निवासी किसान मनीष पिता राधेश्याम अग्निहोत्री ने उन पर जो आरोप लगाते हुए कथित वीडियों जारी किया है, वह उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है, जिसमें एक कथित पत्रकार अर्पित नागर जिसका नाम उन्होंने वीडियों में भी लिया है पर इस पूरी साजिश का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। सूत्र बताते है कि इस वीडियों के वायरल होने के बाद क्षेत्र के सरपंच पर भी कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाकर उनसे पटवारी के खिलाफ शिकायती आवेदन देने की बात कहीं गई थी, हालांकि सरपंच ने इस मामले में पड़ने से इंकार कर दिया।

Also read- शिप्रा में मिल रही खान नदी का मुददा लोकसभा में गूंजा

तोजी वसूली और जमीन विवाद

महिला पटवारी द्वारा बताया गया कि पत्रकार अर्पित नागर द्वारा तीन साल पहले अपनी दो बीघा जमीन अपूर्व शाह नामक व्यक्ति को बेची गई थी, जिसका नाम भी खसरा नकल में दर्ज है। लेकिन अर्पित द्वारा अभी तक अपूर्व शाह को उक्त जमीन का कब्जा नही दिया गया है। कुछ समय पहले जब महिला पटवारी पूजा परिहार क्षेत्र में तोजी वसूली के लिए पहुंची तो वहां उनका विवाद भी अर्पित से हुआ था, उसका कहना था कि जमीन की तोजी पटवारी अपने पास से भरे, लेकिन जब पटवारी ने मना कर दिया तो उसने एक माह में सस्पेंड करवाने की धमकी भी दी थी।

Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना

पटवारी पूजा ने की शिकायत

महिला पटवारी पूजा परिहार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कथित वीडियों जारी कर उनकी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का मन बना लिया है। पटवारी का कहना है कि उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है। कुछ लोगों के नाम लेते हुए उन्होंने खुद वीडियों सोशल मीडिया पर जारी किया है। वहीं अब ऐसे लोगों के खिलाफ उनके द्वारा पुलिस व महिला आयोग को शिकायत की गई है।

Also read- रेलवे क्रॉसिंग पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

यह था पूरा मामला…

30 नवंबर 2021 गुरूवार को पटवारी पूजा परिहार का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको वायरल करते हुए यह कहां गया था कि पटवारी पूजा परिहार ने तहसील कार्यालय बुलाकर नामांतरण करने के एवज में किसान मनीष से 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, लेकिन जब किसान मनीष ने पटवारी से एक हजार रुपए होने की बात कही तो महिला पटवारी पूजा ने एक हजार रुपए की ही रिश्वत ले ली थी। यह वीडियों मनीष ने ही बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी

एसडीएम कर रही मामले की जांच

इस कथित वीडियों में कितनी सच्चाई है, इसको लेकर कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा जांच बड़नगर एसडीएम को सौंपी गई है, जिनके द्वारा मामले की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो महिला पटवारी के इस मामले में बयान हो चुके है, जल्द ही किसान जिसने वीडियों वायरल किया था, उसके बयान दर्ज कर रिपोर्ट एक-दो दिन में कलेक्टर को सौंप दी जायेंगी। इस संबंध में जब एसडीएम निधी सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहां कि मामले की जांच एक दो दिन में पूरी कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जायेंगी।

Also read- रतलाम का सपूत देश के लिए हो गया शहीद

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल

उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में

अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन

महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण

इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker