रतलाम का सपूत देश के लिए हो गया शहीद
– मणिपुर में था तैनात, तिरंगे में लिपटकर आया वीर सपूत
– मुख्यमंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि, रतलाम में उमडा जनसैलाब
रतलाम। रतलाम के समीप स्थित गांव मावता में रहने वाला 22 वर्षीय लोकेश कुमावत देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। शुक्रवार को शहीद लोकेश की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव मावता पहुंची, जहां शहीद की एक झलक पाने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जहां ट्वीट कर शहीद को श्रद्धांजलि दी वहीं रतलाम कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद की पार्थिव देह पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Also read- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
उल्लेखनीय है कि बुधवार को 22 वर्षीय लोकेश कुमावत के शहीद होने की दुखद खबर परिजनों को मिली थी। ग्रामीणों के अनुसार मणिपुर के इंफाल में लोकेश उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हुए थे। हालांकि इस बात की पुष्टि सेना या अधिकारियों द्वारा नही की गई है। भारतीय सेना में लोकेश कुमावत का चयन 2019 में हुआ था, हैदराबाद में ट्रैनिंग के बाद लोकेश को मणिपुर में पोस्टिंग मिली थी।
Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
काका भी सेना में दे रहे सेवा
बताया जाता है कि वीर शहीद लोकेश के पिता मुकेश कुमावत कृषि का काम करते है, जबकि उनकी मां रेखा बाई घर की जिम्मेदारी संभालती है, वहीं छोटा भाई विशाल भी है। इसके अलावा वीर शहीद लोकेश के काका रामेश्वर कुमावत भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है। शहीद लोकेश कुमावत की पार्थिव देह शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मावता लाई गई, जहां लोकेश को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
भारत माता की जय का जयघोष
शहीद की पार्थिव देह जब गांव में पहुंची तो यहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने वीर सपूत की पार्थिव देह को देखते ही भारत माता की जय का जयघोष लगाना शुरू कर दिया। वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। शहीद की एक झलक पाने के लिए लोगों का जन सैलाब उमडा हुआ था, वहीं अंतिम बिदाई के समय सभी की आंखों से आंसू झलक रहे थे।
Also read- श्री मिष्ठान की मलाई पेड़ा, मावा कतली तो अपना स्वीट्स की बर्फी फेल
मां ने तिलक लगाकर किया था विदा
वीर शहीद लोकेश कुमावत को एक माह पहले ही मां ने तिलक लगाकर घर से ड्यूटी के लिए विदा किया था, लेकिन उस मां को क्या मालूम था कि जिस बेटे को तिलक लगाकर विदा कर रही है, वह तिरंगे में लिपटकर वापस आयेंगा। जिस दिन लोकेश को उसकी मां और चचेरी बहन ने तिलक लगाकर विदा किया था वह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी भावूक हो रहे है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन
महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण