क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर मांग रहे थे 25 लाख
पुलिस ने नकली क्राइम ब्रांच अधिकारियों को आईडी कार्ड, कार सहित वॉकी टॉकी के साथ किया गिरफ्तार
उज्जैन। शेयर कारोबारी के ऑफिस पर अचानक एक कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने खुद को क्राईम ब्रांच अधिकारी बताते हुए शेयर कारोबारी और उसके स्टॉफ को धोधाधड़ी के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 25 लाख रूपये की डिमांड करने लगे, जब शेयर कारोबारी को शंका हुई तो उसने उज्जैन क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम ने नकली क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर आये तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
Also read- शिप्रा में मिल रही खान नदी का मुददा लोकसभा में गूंजा
मक्सीरोड़ स्थित एंजल ब्रोकिंग के नाम से नजीम कांचवाला बिल्डिंग में ऑफिस है, जहां नागझिरी स्थित चंदेसरा निवासी अजयसिंह पिता महेश पंवार मैंनेजर का काम देखता है। शुक्रवार की दोपहर को इनोवा क्रमांक एमवपी 04 सीएस 8661 अचानक उसके ऑफिस के सामने आकर रूकी, जिस पर पुलिस लिखा हुआ था। इसमें सवार तीन युवक उतरे और अजयसिंह के ऑफिस में घूसकर खुद को क्राइम ब्रांच भोपाल के अधिकारी होने का दावा करते हुए सभी के मोबाईल जप्त कर लिये और उन्हें धमकाने लगे कि हम यहां धोखाधड़ी की जांच करने आये है, अगर कार्यवाही से बचना है तो 25 लाख की व्यवस्था करो, नही तो सभी को जेल भेज देंगे।
Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
पुलिस कार्ड सहित वॉकी टॉकी भी
तीनों के पास पुलिस के आईडी कार्ड भी थे, इसके अलावा उनके पास जो वॉकी टॉकी थी, उससे वह लगातार बात करते हुए यह कह रहे थे कि पुलिस फोर्स भेजों। यहां कुछ ज्यादा लोग है, जिन्हें गिरफ्तार करना है। इससे अजयसिंह सहित सभी लोग घबरा गये, लेकिन उनके बात करने के तौर तरीकों पर अजयसिंह को शंका हुई तो उसने उज्जैन क्राईम ब्रांच को इस बात की सूचना देदी।
Also read- रेलवे क्रॉसिंग पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
असली पुलिसवाले भी डर गये…
भोपाल क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर अजयसिंह के ऑफिस पहुंचे तीनों आरोपी इतने शातिर थे कि जब उज्जैन क्राईम ब्रांच से तीन पुलिसकर्मी सादी ड्रेस में ऑफिस पहुंचे तो उन्हें भी इन तीनों ने साईड में बैठा दिया। लेकिन कुछ ही देर में पुलिस टीम पहुंची और उसके बाद इन नकली क्राईम ब्रांच अधिकारियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से वॉकी टॉकी, मोबाईल फोन, आईडी कार्ड सहित इनोवा को जप्त कर लिया गया है।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
ये है नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी
माधवनगर पुलिस द्वारा पकड़े गये जिन नकली क्राईम ब्रांच अधिकारी को पकड़ा गया है, उनके नाम आशुतोष गर्ग निवासी तराना, आशीष चावड़ा निवासी कानीपुरा और सुनील यादव निवासी साई विहार कालोनी है। इनमें शामिल आशुतोष गर्ग मेडिकल संचालक है। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से इस बात की जानकारी हासिल कर रही है, कि इन्होंने और कितने लोगों को ऐसे ही नकली क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर ठगा है। वहीं इनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
Also read- रतलाम का सपूत देश के लिए हो गया शहीद
और भी है खबरे…
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन