अपना उज्जैनप्रदेशभारत

शिप्रा में मिल रही खान नदी का मुददा लोकसभा में गूंजा

सांसद अनिल फिरोजिया ने सदन में रखा मामला, शिप्रा नदी को दूषित होने से बचाने की मांग

उज्जैन। शिप्रा नदी में मिल रहे खान नदी के गंदे पानी और सिवरेज के पानी को रोकने और शिप्रा में खान का पानी ना मिले इसके लिए कोई ठोस पहल करने के उद्देश्य से सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष इस मामले को रखा।

Also read- रेलवे क्रॉसिंग पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Also read- रतलाम का सपूत देश के लिए हो गया शहीद

सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा के शून्य प्रश्नकाल के दौरान कहां कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बहकर प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन पहुँचने वाली खान नदी ने गंदे नाले का रूप धारण कर लिया है। इंदौर व आस-पास के तमाम उद्योगों के दूषित पानी व सिवरेज का पानी उज्जैन में त्रिवेणी के तट पर आकर मोक्ष दायनी शिप्रा नदी में मिलता है।

Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना

धार्मिक महत्व है शिप्रा नदी का

सांसद फिरोजिया ने सदन में कहां कि जितना महत्व माँ गंगा नदी का है उतना ही धार्मिक महत्व माँ शिप्रा नदी का भी है। लेकिन खान नदी के दूषित व प्रदूषित पानी के शिप्रा नदी में मिलने के कारण उज्जैन के रामघाट तक शिप्रा नदी प्रदूषित हो जाती है और पानी से बदबू आने लगती है। सांसद ने सदन के माध्यम से मंत्री से आग्रह किया कि खान नदी के संरक्षण के लिए कोई स्थाई योजना बनाये, जिससे लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिले और वह शिप्रा के जल का आचमन कर सके।

खान नदी

Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी

ठोस योजना की आवश्यता

सांसद ने कहां कि खान नदी के जल का उपचार करने के लिए स्थायी और ठोस परियोजना बनाने की आवश्यकता है। शनिवार को ही उज्जैन में स्नान पर्व है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचने वाले है इन श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान खान नदी के गंदे पानी से बचाने के लिए प्रशासन अस्थायी तौर पर लाखों रुपये की लागत से मिट्टी का पाला बनाता है। लेकिन हर बार बहुत समय के बाद ये पाला टूट जाता है, इससे सरकार का लाखों रुपया खर्च भी होता है, लेकिन स्थायी हाल नहीं निकल पाता है।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल

उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में

अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन

महाकाल विस्तारीकरण के लिए किया चौड़ीकरण

इंजीनियर के 3 हत्यारे गिरफ्तार, शिक्षक को भी बनाया आरोपी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker