रेलवे क्रॉसिंग पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
– प्रसव पीड़ा होने पर पिता ने बेटी को उठाकर लगाई दौड़
– लोडिंग ऑटो में डाल कर लाए अस्पताल
उज्जैन में शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग पर एक महिला ने शिशु को जन्म दिया। उन्हें लेने उनके घर न तो एंबुलेंस आई और न ही डायल 100। जब एक लोडिंग वाहन मिला, तो वह रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी तरफ खड़ा हो गया। कीचड़ के कारण वह नहीं आ सके। बेटी और उसकी बच्ची की हालत बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में बेटी का दर्द पिता से नजर नहीं आ रहा था। वह अपनी बेटी को गोद में लेकर 100 मीटर तक दौड़े । परिजन नवजात को पीछे से ले आए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां नवजात बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
Also read- रतलाम का सपूत देश के लिए हो गया शहीद
घटना शुक्रवार को हुई। उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड पर 50 से ज्यादा घरों वाले गांव पीर झालार में बेटी पूजा भी राजस्थान के भीलगांव से काम पर आए माता-पिता राकेश और सावित्री ठाकुर के साथ आई है। वह अपने माता-पिता और पति अनिल के साथ खेतों में मजदूरी का काम भी करती है। मां सावित्री ने बताया कि बेटी पूजा को शुक्रवार तड़के प्रसव पीड़ा होने लगी। फिर एंबुलेंस को फोन किया। बुधवार व गुरुवार को दो दिन हुई भारी बारिश के कारण गांव व उसके आसपास कीचड़ हो गया। एंबुलेंस चालक ने कीचड़ होने की बात कहकर आने से मना कर दिया। डायल 100 लोगों ने भी यही बात कही।
Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
नवजात शिशु की हालत नाजुक
तब पूजा के पिता राकेश और पति अनिल अन्य ग्रामीणों के साथ उसे रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर ला रहे थे, तभी पूजा को दर्द हुआ। वहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। वहां से लोडिंग वाहन लेकर गुजर रहे कमल गोयल ने गांव से ही अपने वाहन में बिस्तर की व्यवस्था की। इधर पूजा और नवजात की हालत बिगड़ती जा रही थी। पिता बेटी पूजा को गोद में लेकर दौड़ पड़े। मां और बेटी को बड़नगर के जिला अस्पताल लाया गया। मां सावित्री ने बताया कि बेटी की हालत ठीक है, लेकिन नवजात शिशु प्री-मैच्योर है। उसकी हालत नाजुक है। हम बड़नगर आए थे, लेकिन डॉक्टरों ने बेटी पूजा और उसकी नवजात बेटी को उज्जैन के चरक अस्पताल रेफर कर दिया है।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन