विधायक पुत्र को बचाने के लिए रिकार्ड में किया हेरफेर

डॉक्टर ने अस्पताल रिकार्ड में किया हेरफेर, डॉक्टर सस्पेंड
उज्जैन। बलात्कार के मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र को राहत पहुंचाने के लिए डॉक्टर ने सरकारी रिकार्ड में हेराफेरी कर दी, जिसका खुलासा होने के बाद जहां डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अब विधायक पुत्र की मुश्किले और बढ़ती दिखाई दे रही है।
Also read- आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया
कांग्रेस नेत्री से ज्यादती के आरोप में जेल बंद बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण मोरवाल के मामले में नया खुलासा हुआ है। करण को गिरफ्तार किया जा चुका है और वह जेल बंद है। बताया जाता है डॉ. देवेंद्र स्वामी ने बड़नगर के सरकारी अस्पताल में फर्जी तरीके से एक अधीनस्थ कर्मचारी पर दबाव बनाकर अस्पताल के भर्ती रजिस्टर में एक अन्य मरीज के स्थान पर आरोपी करण मोरवाल का नाम लिख दिया था और यह बताया था कि मोरवाल इस दौरान बड़नगर अस्पताल में भर्ती थे।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
शिकायत पर हुई जांच
इस मामले को लेकर फरियादिया ने कलेक्टर से शिकायत की थी। जिस पर जांच बड़नगर एसडीएम को सौंपी गई थी, जांच के दौरान पाया गया कि करण मोरवाल का नाम अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज की जगह भर्ती रजिस्टर में लिख दिया गया। जबकि करण यहां पर कभी भर्ती ही नहीं हुआ। हालांकि इस मामले में डॉ. स्वामी को निलंबित कर दिया गया है।
Also read- पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…
एसडीएम ने की जांच
अनुविभागीय अधिकारी ने जांच रिपोर्ट में यह उल्लेख किया है कि 13 फरवरी 2021 को भर्ती रजिस्टर सीरियल क्रमांक 144/35 पर ओवर राइटिंग कर विधायक पुत्र करण मोरवाल का नाम दर्ज किया गया। जांच अधिकारी ने जब इस वार्ड के वार्ड बाय से पूछा तो उसने बताया कि पिछले एक साल से करण मोरवाल को सरकारी अस्पताल में मैंने भर्ती होते नहीं देखा। करण मोरवाल वर्तमान में ज्यादती के आरोप में जेल में बंद है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन