फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर
मेडिकल पर काम करने वाले युवक ने खाया जहर, फेसबुक पर किया था लाईव वीडियों
उज्जैन। विक्रम यूनिवर्सिटी (Vikram University) कैम्पस में रहने वाले युवक ने शनिवार शाम स्वयं को फेसबुक (Facebook) पर लाइव किया और दोस्तों से कहा कि लड़कियों के चक्करर में मत पड़ना इसके बाद युवक ने जहर खाया और घर पहुंचा और गिर पड़ा, जिसे परिजन तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Also read- मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय पिता हेमंत द्रोणावत 22 वर्ष निवासी यूनिवर्सिटी कैम्पस शनिवार शाम करीब 6 बजे त्रिवेणी पहुंचा। जहां उसने स्वयं को फेसबुक (Facebook) पर लाइव किया और जब दोस्तों ने उसे देखा तो वह कह कि दोस्तों लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और इसके बाद अभय ने जहर खा लिया। उसको फेसबुक पर लाइव देखने वाले दोस्तों को भी नही पता है कि आखिर अभय ने किन कारणों के चलते जहर खाया है।
Also read- 1 बोरी सोयाबीन देकर 10 बोरी का पैसे ले गया किसान
मेडिकल पर काम करता था अभय
मृतक अभय मेडिकल पर काम करता था तथा उसके पिता हेमंत द्रोणावत युनिवर्सिटी की लाइयब्रेरी में भृत्य के पद पर पदस्थ है। हेमंत द्रोणावत ने बताया कि अभय का किसी से कोई विवाद नही था, जब शनिवार की शाम को वह घर पहुंचा तो आचानक गिर पड़ा, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत किन कारणों के चलते हुई हमें भी जानकारी नही है।
Also read- विधायक पुत्र को बचाने के लिए रिकार्ड में किया हेरफेर
लाईव वीडियों किया ब्लॉक
माधवनगर पुलिस ने बताया कि अभय के परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पीए कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। अभय ने फेसबुक (Facebook) पर जो लाईव वीडियों शेयर किया था, उसे किसी ने ब्लॉक किया है, उसकी भी जांच की जा रही है। वहीं अभय ने किन कारणों के चलते जहर खाया इसका पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेंगा।
Also read- मोहम्मद युनूस महाकाल मंदिर में पहुंच गया अभिषेक बनकर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
पानी से भरे ड्रम में मिला बुजुर्ग का शव
ठहाका सम्मेलन में अभिनेत्री स्वर्णा मुदगल, पूजा बिट्स होंगी शामिल
पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…
आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया
भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना