मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार

– उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ की महिला गैंग को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी
उज्जैन। महाकाल मंदिर और गढ़कालिका मंदिर में महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन चोरी करने वाली महिला गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं के गले से दांत से चेन तोडकर चुराने की वारदात को कबूल भी किया है। पुलिस इनके अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की महिलाएं यहां आकर चेन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही थी।
Also read- 1 बोरी सोयाबीन देकर 10 बोरी का पैसे ले गया किसान
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ समय पूर्व महाकाल मंदिर और गढ़कालिका मंदिर में दर्शन के दौरान महिला श्रद्धालुओं के गले से दांत से काटकर चेन चोरी की वारदाते हुई थी, जो सीसीटीवी फूटेज में भी कैद हुई थी। तभी से पुलिस इस महिला गैंग को पकड़ने के प्रयासों में जुटी हुई थी। आखिर पुलिस को सफलता हाथ लगी और महिला गैंग के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है कि इन्होंने ही महाकाल और गढ़कालिका मंदिर में चेन लूटी थी। इसके चलते इन महिलाओं को पूछताछ के लिए महाकाल पुलिस को सौंप दिया गया है।
Also read- पानी से भरे ड्रम में मिला बुजुर्ग का शव
उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ की महिलाएं
पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़ाई महिलाओं ने महाकाल मंदिर और गढ़कालिका मंदिर में श्रद्धालुओं के गले से चोरी चोरी की वारदात कबूल कर ली है, पकड़ाई महिलाएं उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ स्थित सुल्तानपुरी की रहने वाली बताई जा रही है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि इनके पास अन्य सदस्य भी है, जो इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस महिला गैंग से पूछताछ कर चोरी व लूट की अन्य वारदातों और माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।
Also read- मोहम्मद युनूस महाकाल मंदिर में पहुंच गया अभिषेक बनकर
मंगलनाथ किया पर्स चोरी
मंगलनाथ में परिवार के साथ दर्शन करने आई आंध्रप्रदेश की महिला श्रद्धालु का पर्स चोरी करते एक के बाद एक तीन महिलाओं को पकड़ा था। पर्स चोरी होने के बाद श्रद्धालु ने सुरक्षाकर्मियों से शिकायत की थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद महिलाओं की पहचान की गई और तीनों महिलाओं को पकड़ा था, जिनके पास से चोरी का पर्स भी बरामद हुआ था। इसलिए आंध्रप्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने पुलिस में रिपोर्ट नहीं की। तीनों महिलाओं से पूछताछ की गई।
Also read- विधायक पुत्र को बचाने के लिए रिकार्ड में किया हेरफेर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
ठहाका सम्मेलन में अभिनेत्री स्वर्णा मुदगल, पूजा बिट्स होंगी शामिल
पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…
आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया
भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना