गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार
– इंदौर में ज्वेलर की हत्या कर सोना लूटने वाले आरोपी को पकड़ा
– गिरफ्तारी पर सरकार ने सवा लाख रुपये का किया था इनाम घोषित
इंदौर। सनावद में ज्वेलर इबादुल हक उर्फ बबलू शेख की हत्या कर डेढ किलो सोना लूटने वाले गैंगस्टर को देपालपुर थाना पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर से पुलिस ने 70 लाख रुपये कीमती सोना, पिस्टल और बाइक भी बरामद हुई है। आरोपित की गिरफ्तारी पर सरकार ने करीब सवा लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
Also read- जीएसटी के विरोध में वीडी मार्केट डूबा अंधेरे में, व्यापारियों ने बजाई सिटी
टीआई मीना करणावत के मुताबिक सूचना मिली थी कि बदमाश मनोज उर्फ मांगीलाल गतीजा निवासी बिरियाखेड़ी रतलाम देपालपुर बेटमा रोड़ पर बरोदापंथ से बाइक से जा रहा है। एसआई दीपक राठौर, रामपाल गुर्जर की टीम ने घेराबंदी की तो आरोपित ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस ने बंदूकें लोड की तो उसने सरेंडर कर दिया। तलाशी में उसके पास से ज्वेलर से लूटा सोना भी बरामद हो गया। आरोपित के बारे में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी को रात में ही सूचना दे दी। देर रात एएसपी (ग्रामीण) पुनित गेहलोद सहित अन्य अफसर पूछताछ करने पहुंच गए।
Also read- सहारा इंडिया बैंक के एजेंट ने खाया जहर, मौत
यह थी सनावद की वारदात
एसपी के मुताबिक मूलत: पश्चिम बंगाल का इबादुल हक उर्फ बबलू शेख सनावद में जेवर तरासने का काम करता था। करीब आठ दिन पूर्व वह रात 11 बजे सोना लेकर जरदार चौक से सुभाष चौक स्थित घर जा रहा था अचानक बाइक पर आए हमलावरों ने इबादुल हक पर गोलियां दाग दी और हत्या कर सोना लूट लिया। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एएसपी के मुताबिक आरोपित मनोज पर पूर्व में भी हत्या के केस दर्ज है।
Also read- महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार
आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक
फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर
मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार
1 बोरी सोयाबीन देकर 10 बोरी का पैसे ले गया किसान