अपना उज्जैनप्रदेश

नगर निगम न्यूज: बुलेट पर सवार हुए सांसद और निगमायुक्त

– शहर में स्मार्ट सिटी और निगम द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

उज्जैन। माननीय सांसद अनिल फिरोजिया ने बुधवार को नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता के साथ शहर के विभिन्न क्षैत्रो में स्मार्ट सिटी तथा नगर निगम अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आावश्यक निर्देश दिये। सांसद फिरोजिया ने इन्दौर रोड़, बसन्त बिहार महामृत्युंजय द्वार, शांति पैलेस, तीन बत्ती चौराहा, माधव नगर, देवास रोड़, इत्यादि क्षैत्रों का निरीक्षण करते हुए सीवरेज इत्यादि के कार्यो का तथा इन कार्यो के चलते आमजन पर पड़ने वाले प्रभावों का सूक्षमता के साथ निरीक्षण किया।

Also read- नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या

नगर निगम

बुलेट पर सवार थे सांसद और आयुक्त

बुलेट पर नगर निगम आयुक्त को साथ लेकर सांसद फिरोजिया ने इन कार्यो और सड़कों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया कुछ स्थानों पर चेम्बर अव्यवस्थित तथा कार्य अधूरे पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य मे अपेक्षित सुधार के निर्देश दिये। आपने कहा कि कार्य को गति प्रदान की जाकर व्यवस्थित रूप से अविलम्ब कार्यपूर्ण कराए जाएं। कार्य इस प्रकार कराए जाएं कि आम नागरिकों और राहगीरों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। निर्माण कार्यो के दौरान जन सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए।

Also read- महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो

नम्बर वन उज्जैन

सांसद अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि हमें हर एतबार से उज्जैन को श्रेष्ठतम शहर बनाना हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्पूर्ण भारत में उज्जैन नम्बर वन हो यह प्रयास हम सबको मिलजुल कर करना है। यह निरीक्षण भी इन्हीं प्रयासों का एक हिस्सा है।

नगर निगम

Also read- महाकाल विस्तारीकरण: 17 मकानों को हटाने का काम शुरू

आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

नगर निगम (Municipal Corporation) आयुक्त द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 52 के विभिन्न क्षेत्रों, गलियों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं सफाई मित्रों से सफाई कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहवासियों से चर्चा करते हुए सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया गया एवं गीले सूखे कचरे को पृथक पृथक करने की समझाईश दी गई। आपने कार्यरत सफाई मित्रों को लंबी झाड़ू से कार्य करने हेतु कहा जिससे सफाई करने में आसानी रहे एवं प्रत्येक सफाई मित्र के परिवारजनों के श्रमिक कार्ड बनवाए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।

उद्यान का निरीक्षण

नगर निगम आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 52 रविंद्र नगर स्थित हाथी वाला उद्यान का निरीक्षण करते हुए माली को सफाई व्यवस्था नियमित रूप से बनाए रखने साथ ही कंपोस्ट एवं रिचार्ज पिट का संधारण व्यवस्थित रूप से रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

नगर निगम

Also read- उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी और पड़ौसी के बीच मारपीट

स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता

उज्जैन। शहर की स्वच्छता के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु नगर निगम द्वारा नियुक्त स्वच्छता के ब्राण्ड एम्बेसेडर द्वारा प्रतिदिन विभिन्न क्षैत्रो में जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को ब्राण्ड एंबेसेडर योगेश मालवीय द्वारा क्षीर सागर एरिना में, दिनेश दिग्गज एवं अनुष्का राय द्वारा वृंदावन पूरा क्षैत्र में रहवासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की जानकारी देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई एवं कचरे के सेग्रीगेशन के साथ ही 4 बीनो का उपयोग के साथ ही घर से निकलने वाले गीले कचरे से कम्पोस्टिंग खाद बनाने की जानकारी दी गई एवं अपील की गई कि शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु आपका सहयोग अत्यन्त आवश्यक है, आप सभी के सहयोग से ही उज्जैन को हम स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन बना सकते है।

Also read- सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना से नागरिक लाभांवित

उज्जैन। नगर निगम द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ लेते हुए नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना जैसी अनेक योजनाओं का संचालन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Also read- फरार ईनामी भाजपा नेता अहिरवार गिरफ्तार

दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत प्रतिदिन नागरिकों को पौष्टिक एवं संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है नगर निगम द्वारा शहर के पांच स्थानों सिविल अस्पताल फाजलपुरा रेन बसेरा नरसिंह घाट घास मंडी नानाखेड़ा क्षेत्र में दीनदयाल रसोई केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 500 से अधिक नागरिकों द्वारा पौष्टिक एवं संतुलित भोजन का लाभ लिया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री स्व निधि योजना पथ विक्रेताओं के उत्थान एवं विकास हेतु चलाई जा रही हैं। जिसके अंतर्गत बुधवार को राशी रुपए 10,000 के 35 आवेदन एवं राशी रुपए 20,000 के कुल 7 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

देशमुख हास्पिटल के डायरेक्टर और डॉक्टर पर FIR

गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, 70 लाख के सोने सहित गिरफ्तार

महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा

डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार

 आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक

फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker