दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य लूटने वाले थे एटीएम, पुलिस ने दबोचा
-दुर्लभ कश्यप गैंग के 4 बदमाशों को हथियारों के साथ पुलिस ने खाकचौक से पकड़ा
उज्जैन। रात के अंधेरे में दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य एटीएम लूटने के इरादे से निकले। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार जब्त किए है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाईके दौरान एक आरोपी मौके से भाग निकला।
Also read- यात्रीगण कृपया ध्यान दें…यात्रा के दौरान जीआरपी मोबाइल ऐप्प करेंगा आपकी मदद
जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलनाथ रोड़ पर खाकचौक पर झाडियों में दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य हथियारों के साथ छिपे हुए है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल खाकचौक पहुंची। यहां पर घेराबंदी कर पुलिस ने वीर सावरकर प्याऊ के समीप से बदमाशों को दबोच लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से एक बदमाश भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मंगलनाथ रोड पर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर लिया।
Also read- नए वर्ष में शहरवासियों को selfie point की सौगात
इन आरोपियों को पकड़ा
जीवाजीगंज थाना पुलिस के अनुसार एटीएम लूटने की योजना बनाते हुए पकड़ाए आरोपियों के नाम नाम राहुल पिता रामप्रसाद निवासी रणजीत हनुमान, सागर पिता दुलेसिंह, अभिषेक पिता कैलाश और दुर्गेश पिता उमाशंकर सभी निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी बताए हैं। जबकि मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने वाले आरोपी का नाम हितेश जैन निवासी नयापुरा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तलवार, चाकू, लोहे की रॉड और अन्य हथियार जब्त किए गए है।
Also read- 3 कारों से 210 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त
तीन दिन पहले किया था हमला
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आदतन बदमाश है। छोटे मोटे अपराधों के साथ ही लोगों को डराते और धमकाते है। सभी आरोपी दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य है, जो गिरोह में रहकर बदमाशी करते है। इन्ही के एक साथी कुणाल उर्फ डोरेमोन ने तीन दिन पहले मंगलनाथ मार्ग पर एक कैफे में घुसकर युवक पर चाकू से हमला किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से डोरेमोन के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।
Also read- दिलीप बिल्डकॉन पर CBI का छापा
इनका कहना है
दुर्लभ कश्यप गैंग और सोशल मीडिया पर सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे। सभी के पास से हथियार भी जब्त किए गए है। न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया।
गगन बादल, जीवाजीगंज थाना प्रभारी
Also read- बदमाश छेनू का मकान तोड़ा, परिजनों ने किया विरोध
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो
नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या
नगर निगम न्यूज: बुलेट पर सवार हुए सांसद और निगमायुक्त
सावधान: उज्जैन में कोरोना के बढ़ते कदम, अब तक 20 पॉजिटिव