जनपद पंचायत सीईओ को EOW ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

-विकास कार्य की फाईल की स्वीकृति के लिए मांगे 25 हजार
-ईओडब्ल्यू की टीम ने तराना स्थित कार्यालय में ही मारा छापा
उज्जैन। तराना जनपद पंचायत सीईओ को ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने बुधवार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। ईओडब्ल्यू की उक्त कार्रवाई ग्राम पंचायत बेलरी के सरपंच की शिकायत पर की गई। आरोप है कि जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा सरपंच से रिश्वत की मांग की गई थी।
Also read- स्टार्टर चालू करते हुआ धमाका: युवक की गई जान
उज्जैन से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तराना में बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने जनपद पंचायत में दबिश मारी। ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने यहां से जनपद पंचायत सीईओ कोमल राज पिता हरि शंकर राज 51 साल को गिरफ्तार किया। ईओडब्ल्यू (EOW) डीएसपी संजीव पाठक के अनुसार सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत बेलरी के सरपंच रामचंद्र धाकड़ से 25 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। सरपंच ने जिसकी शिकायत की और ईओडब्ल्यू (EOW) एसपी दिलीप सोनी से की थी। जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बेलरी के सरपंच द्वारा गांव में सीसी रोड निर्माण श्मशान घाट की टंकी तथा स्वच्छता परिसर के लिए राशि की मांग की थी।
Also read- चायना डोर बेची या खरीदी तो होगी जेल
ऑफिस में ही पकड़ा गए सीईओ
योजना के अनुसार ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने सरपंच को 20 हजार देकर तराना जनपद पंचायत भेजा था। सरपंच रुपए लेकर जनपद पंचायत सीईओ के कक्ष में पहुंचा और कुछ देर चर्चा के बाद 20 हजार दे दिए। उक्त रिश्वत के रुपए को सीईओ ने अपनी पेंट की जेब में रख लिए थे। इशारा मिलते ही ईओडब्ल्यू की टीम तत्काल सीईओ के ऑफिस में घुसी और उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।
Also read- उज्जैन के दो लोगों की रायसेन के समीप दुघर्टना में मौत
जनपद पंचायत में मचा हड़कंप
सरपंच की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) डीएसपी संजय पाठक, निरीक्षक अजय सनकत, पीके व्यास एसआई अशोक राव आदि की टीम ने बुधवार दोपहर में जब जनपद पंचायत में छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। ईओडब्ल्यू की टीम ने जनपद सीईओ के पेंट की जेब से रिश्वत के रुपए जप्त किए हैं। सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
Also read- नगर निगम न्यूज: स्वच्छता का रखा जाये विशेष ध्यानं- निगम आयुक्त
एडवांस में लिए 5 हजार
सरपंच रामचंद्र धाकड़ ने बताया कि पंचायत में आने वाले ग्राम बारोदा धाकड़ और ग्राम बेलरी 2 लाख रुपए के सीसी रोड, 2 लाख 88 हजार की स्वच्छता परिसर में शौचालय और ठेल टंकी का निमार्ण की फाईल को स्वीकृति के लिए सीईओ के पास भेजा गया था। मंगलवार को सीईओ से मुलाकात हुई थी। इसके लिए उन्होने 25 हजार रुपए की मांग कीथी। उन्होने इसके लिए 5 हजार रुपए एडवांस में पहले ही ले लिए थे।
यह भी जरूर देखे- नागदा की ग्रेसिम फैक्ट्री में गैस का रिसाव, क्षेत्र में फैल सनसनी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती, ज्यादती के बाद शादी से इंकार
बच्चों का वैक्सीनेशन: 124 स्कूलों में टीकाकरण
नागदा में बजरंग दल नेता की गोली मारकर हत्या
दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य लूटने वाले थे एटीएम, पुलिस ने दबोचा
बदमाश छेनू का मकान तोड़ा, परिजनों ने किया विरोध
यात्रीगण कृपया ध्यान दें…यात्रा के दौरान जीआरपी मोबाइल ऐप्प करेंगा आपकी मदद
कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी