यह बन सकते है नगर निगम सभापति और एमआईसी सदस्य

– कलावती यादव का सभापति बनना लगभग तय
– 10 एमआईसी सदस्यों की दौड़ में यह पार्षद शामिल
उज्जैन। उज्जैन नगर निगम में लगातार तीसरी बार नगर सत्ता में आई भाजपा के इस कार्यकाल में नगर निगम सभापति से लेकर एमआईसी में शामिल किये जाने वाले 10 पार्षदों और निगम के 6 झोन अध्यक्षों के पदों पर कौन काबिज होगा इसको लेकर संगठनात्मक स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है, सूत्रों की माने तो उन पार्षदों के नामों की सूची भी तैयार हो चुकी है, जिन्हे एमआईसी से लेकर झोन अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं नगर निगम सभापति के पद पर लगातार 6 बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी कलावती यादव का काबिज होना लगभग तय माना जा रहा है।
Also read- पतंजलि योग ग्राम ट्रस्ट के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी
उज्जैन नगर निगम में नविनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल अपने मंत्रीमंडल यानि एमआईसी सदस्यों की नियुक्ति करेंगे, इसके पहले संगठन स्तर तय नाम अनुसार निगम सभापति तय किया जायेंगा। सूत्रों माने तो नगर निगम सभापति के नाम पर लगभग सहमति हो चुकी है, जिसमें एकमात्र नाम लगातार 6 बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी कलावती यादव का है। कलावती यादव वरिष्ठ पार्षद है, जिन्हें निगम के नियमों की काफी जानकारी है। पूरे निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों में उनके मुकाबले कोई सिनियर नही है।
Also read- शासकीय भूमि को निजी बताकर 21 साल से वसूल रहा किराया
महापौर मंत्रीमंडल में इनकी हो सकती है इंट्री
अब अगर बात महापौर मंत्रीमंडल यानि एमआईसी सदस्यों की करे तो इस पर 10 पार्षदों को एक्जेस्ट किया जाना है, सूत्रों की माने तो एमआईसी सदस्यों की नियुक्ति में वरिष्ठता के साथ-साथ अनुभव का भी ध्यान रखा जायेंगा। एमआईसी सदस्यों में शामिल होने वाले पार्षदों में प्रमुख रूप से सत्यनारायण चौहान, योगेश्वरी राठौर, प्रकाश शर्मा, शिवेंद्र तिवारी, रामेश्वर दुबे, दुर्गा चौधरी, गब्बर भाटी, रजत मेहता का नाम शामिल है, इसके अलावा एमआईसी सदस्यों में जितेंद्र कुवाल, अंजलि पटेल, नीलम कालरा, सुरभि चावंड, जितेंद्र कुवाल में से भी किसी दो को एमआईसी सदस्य बनाया जा सकता है। एमआईसी सदस्य 10 विभिन्न विभाग की सलाहकार समिति के प्रभारी होते हैं। प्रत्येक विभागीय समिति के सात सदस्य भी शामिल होते है।
Also read- PM Vani Scheme- उचित मूल्य दुकानों पर अब राशन के साथ मिलेंगा वाई-फाई डाटा
महापौर परिषद की दस समितियां (एमआईसी)
- योजना एंव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
- सामान्य प्रशासन विभाग
- लोक निर्माण एंव उद्यान विभाग
- जल कार्य, सीवेज विभाग
- वित्त एंव लेखा विभाग
- स्वच्छता एंव ठोस अपशिष्ट विभाग
- शहरी गरीबी उपशयन विभाग
- राजस्व विभाग
- यातायात एंव परिवहन विभाग
- विद्युत एंव यात्रिंकी विभाग
- अपील समिति (महापौर की अध्यक्षता में चार सदस्य)
Also read- उफनते नाले पर बही बोलेरो: सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल
झोनों का पुन: होगा गठन…
इधर नगर निगम सूत्रों की माने तो नगर निगम झोन के अध्यक्षों के चयन का फैसला नगर निगम सभापति करता है, इसलिए पहले निगम सभापति की नियुक्ति होगी, उसके बाद वह पुन: वार्ड स्तर पर झोनों का गठन करेंगा। लेकिन जिस झोन में निगम सभापति का वार्ड शामिल होगा, वहां का झोन अध्यक्ष निगम सभापति ही रहेंगा। इसलिए अब भाजपा के महज 5 पार्षद ही झोन अध्यक्ष बन पायेंगे।
Also read- भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
Also read- जिला पंचायत में भाजपा का बनेगा बोर्ड या अपने ही बिगाड़ेंगे खेल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तोल कांटे पर सोयाबीन तुल रही कम