प्रदेश

ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों

- युवक ने पत्नी के नाम से लिया था 2500 रूपये का लोन, सायबर सेल में हुई शिकायत

ग्वालियर। एक युवक ने सोशल मीडिया एप V-C@SH देखा था, जिस पर 2 हजार से 10 हजार रुपए का लोन आसानी से देने का आश्वासन था। युवक ने अपनी पत्नी के नाम से रजिस्ट्रेशन कर उक्त एप से 2500 रूपये का लोन लिया, जिसके लिए उसने एप V-C@SH पर अपनी पत्नी की सेल्फी भी डाल दी, एक अप्रैल को युवक के खाते में 1487 रूपये भी आ गये, उक्त लोन दो महिने में भरना था, लेकिन उसके बाद 8 अप्रैल को ही युवक के पास लोन तत्काल भरने के लिए कॉल आया था।

यह भी पढ़े- उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला: 23267 वाहनों के विक्रय से 1200 करोड़ का हुआ व्यापार

एप V-C@SH के कस्टमर केयर ने युवक को बताया था कि दो महीने में रूपये भरने होंगे, लेकिन 8 अप्रैल को युवक पर कॉल आया कि उसका समय पूरा हो गया है और लोन की राशि तत्काल जमा करे, नहीं तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी की सेल्फी पिक्चर को अश्लील बनाकर फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। अब युवक की बदनामी हो रही है। उसने मामले की शिकायत साइबर सेल व महाराजपुरा थाना युवक द्वारा की गई है।

यह भी पढ़े- पत्नी को मारी गोली और फिर कर दिया चुपचाप अंतिम संस्कार

2 से 10 हजार के लोन का ऑफर

शहर के महाराजपुरा डीडी नगर कुशवाह मार्केट निवासी एक युवक को कुछ पैसों की जरुरत थी। उसने इंटरनेट पर एप V-C@SH के बारे में देखा। इसमें बिना किसी दस्तावेज के 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपए का लोन दो से तीन महीनों के लिए आसानी से देने का ऑफर था। इस पर उसने एप डाउनलोड कर 2500 रुपए के लोन के लिए एप्लाई किया था। लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो गया, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के नाम से किया तो रजिस्ट्रेशन हो गया।

यह भी पढ़े- ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, 12 घायल

पत्नी के नाम से हुआ था लोन

इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी का आधार कार्ड की कॉपी व एक सेल्फी पिक्चर एप V-C@SH पर ही अपलोड कर दी। कुछ ही देर में उसे बताया गया कि उसका लोन पास हो गया है। 1 अप्रैल को लोन की राशि उसके अकाउंट में आ जाएगी। जिसे उसे दो महीने में भरना है। एक अप्रैल को उसके अकाउंट में 2500 रुपए की जगह 1487 रुपए ही आए। युवक ने सोचा कि चलो कोई बात नहीं है वह इससे भी काम चला लेगा।

यह भी पढ़े- महिला-पुरूष करते थे मादक पदार्थो की तस्करी

8 दिन में ही मांगने लगे पूरे पैसे

लोन देने के ठीक आठ दिन बाद 8 अप्रैल को युवक के पास कॉल आया कि उसका समय पूरा हो गया है और लोन के 2500 रुपए की राशि तत्काल जमा कराए। इस पर युवक ने कहां कि रूपये तो दो महीने में भरने हैं। वैसे भी आपने 2500 रुपए के बदले 1487 रुपए ही दिए हैं। इस पर उसे धमकाया गया कि आज रुपए जमा नहीं किए तो वह उसे बदनाम कर देंगे। घबराए युवक ने कहा कि वह 1487 रुपए अभी वापस कर रहा है। इस पर उससे कहा गया कि पूरे 2500 रुपए का लोन था वही वापस करना होंगे।

यह भी पढ़े- मां के सामने खाया था भाई-बहन ने जहर और काटी थी हाथ की नस

अश्लील फोटो-वीडिया कर दिये वायरल

युवक के विरोध करने के कुछ देर बाद उसके वॉटसएप, फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर उसकी पत्नी के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल हो गए। जो पिक और वीडियो उसने लोन लेते समय पत्नी का दिया था उसे ही एडिट कर अश्लील बनाकर आरोपियों ने वायरल किया है। इसके बाद पीड़ित साइबर सेल पहुंचा और यहां शिकायत की है, जबकि एक शिकायत उसने महाराजपुरा थाना में भी की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही युवक को फोन बंद रखने के लिए कहा है।

यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी के लिए दादी के साथ मारपीट- वीडियों हुआ वायरल

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल

जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Byju’s Institute पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker