भोपाल। हिमाचल के मनाली में घूमने गई भोपाल की एक युवती की उसके दोस्त होटल के रूम नंबर 302 में ही निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को बैग में भरकर ले जाने लगा, जब होटल स्टॉफ को शक हुआ तो वह बैग छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस ने आरोपी को सफेद शर्ट पर लगे सब्जी के पीले दाग के आधार पर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार रात करीब 9 बजे युवती के पिता कैलाश कौशल को उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े- इलेक्ट्रीकल्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
हिमाचल के कुल्लू जिले के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि भोपाल की रहने वाली युवती 13 मई को घूमने आई थी। वह मनाली के गोंपा रोड स्थित होटल केडी विला में अपने दोस्त विनोद ठाकुर निवासी पलवल हरियाणा के साथ रूम नंबर 302 में रूकी थी। बताया जाता है कि युवती बिना बताए घर से निकली थी। दोनों ने 13 मई को चैक इन किया और दोनों 14 मई को घूमने के लिए सिस्सू (हिल स्टेशन) गए थे। शाम को दोनों वापस लौटे इसके बाद उन्होंने अपने रूम में डिनर लिया। वहीं 15 मई यानी बुधवार की शाम को युवक ने होटल मैनेजर से बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। कुछ देर में टैक्सी पहुंच गई तो विनोद अकेला ही सामान टैक्सी में रखने लगा।
यह भी पढ़े- इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट
युवती के बारे में पूछा तो बोला वह लैह गई है…
होटल स्टाफ ने जब युवती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह लेह गई है। इस दौरान होटल के स्टाफ को एक बैग बहुत भारी होने पर शंका हुई और उन्होंने जब पूछा कि बैग भारी क्यों है तो आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली तो उसमें युवती का शवल मिला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 16 मई को कुल्लू के बिजौरा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने आपसी विवाद के बाद हत्या की बात कही है। जांच में खुलासा हुआ है कि जिस होटल में दोनों ठहरे थे, उसमें सीसीटीवी खराब हैं। यही नहीं, होटल में दोनों की प्रॉपर एंट्री भी दर्ज नहीं की गई थी। होटल मैनेजमेंट की ओर से सिर्फ युवती का आधार कार्ड लेकर ही औपचारिकता पूरी की थी, जबकि युवक से दस्तावेज नहीं लिए गए।
यह भी पढ़े- उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला
मृतक युवती भोपाल की रहने वाली…
पुलिस को जांच युवती की पहचान शाहपुरा की शीतल कौशल के रूप में हुई। शाहपुरा निवासी शीतल (23) अपने माता-पिता के साथ रहती थी। कुछ दिन निजी कंपनी में काम करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी। युवती भोपाल के नूतन कॉलेज से ग्रेजुएट थी। उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से हुई थी। पिता कैलाश आटो रिक्शा चलाते हैं, जबकि भाई रोहित ट्रैवल्स का काम करता है। रोहित ने बताया कि शीतल 5 मई की सुबह अचानक गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब नहीं मिली तो शाहपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। रोहित ने बताया कि विनोद पैसों के लिए शीतल को ब्लैकमेल कर रहा था। शीतल ने मुझसे कहा था कि भैया, मेरे साथ गलत हुआ है।
यह भी पढ़े- संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन व्याखान में चल गई अश्लील फिल्म
सफेद शर्ट पर लगे सब्जी के दाग से पकड़ाया आरोपी
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि आरोपी विनोद ठाकुर युवती को पिछले 3 साल से जानता था। होटल स्टॉफ के पास युवक की पहचान का कोई दस्तावेज और फोटो नहीं था। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि भागते समय वो सफेद शर्ट पहने था। शर्ट पर काली धारियां थीं। शर्ट पर आगे की तरफ सब्जी का पीला दाग भी लगा हुआ थी। जिस पर पुलिस ने मनाली, कुल्लू सहित अन्य टूरिस्ट प्लेस की चैक पोस्ट पर नाकेबंदी कर चैकिंग अभियान शुरू किया इस दौरान कुल्लू जिले की सीमा से लगे झीड़ी गांव के पास बस में सवार आरोपी को पकड़ा गया।
यह भी पढ़े- 50 हजार की रिश्वत लेते महिला कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
नगर निगम सहायक यंत्री और लाईनमैन के साथ मारपीट
ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों