इलेक्ट्रीकल्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
- शार्ट सर्किट से तीन मंजिल में लगी थी आग, कुछ ही देर में पूरा शोरूम चपेट में आया
उज्जैन। तीन बत्ती प्रकाश नगर में स्थित टिल्लु इलेक्ट्रीकल्स शोरूम में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय सभी कर्मचारी नीचे थे। शुरूआती रूप से आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान की जानकारी सामने आ रही हैं। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़े- इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट
बुधवार शाम 5 बजे टिल्लु इलेक्ट्रीकल्स शोरूम की तीसरी मंजिल से धुंआ निकला तो वहां काम करने वाले कर्मचारियों और संचालक ने आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कुछ ही देर में आग भीषण हो गई, तभी फायटर का पानी भी खत्म हो गया। आग ने नीचे की मंजिलों को भी अपनी चपेटमें ले लिया।शोरूम से आग और धुंए का गुबार निकलता देख लोगों में दहशत फैल गई। आग ने जब भीषण रूप धरा तो मौके पर भगड़दड़ मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और नगर निगम सभापति कलावती यादव भी पहुंच गई थी। पुलिस ने बताया कि कृर्तिनगर निवासी संजय और सौरभ खंडेलवाल का शोरूम है। घटना के समय शोरूम में कुछ कर्मचारी भी थे। समय रहते सभी बाहर निकल आए थें।
यह भी पढ़े- उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला
पीवीसी पाईप के कारण नहीं बुझ पाई आग
इलेक्ट्रीकल्स शोरूम की तीसरी मंजिल पर बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रीकल्स वायर, प्लग, शाकेट, बटंस और पीवीसी पाईप रखें हुए थे। वहीं पर सबसे पहले आग लगी। पीवीसी पाईप को जब आग ने पचेट में लिया तो आग ओर अधिक विकराल हो गई। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने शोरूम के आगे और पीछे से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पीवीसी पाइप की आग लगातार फैलती ही जा रही थी।
यह भी पढ़े- संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन व्याखान में चल गई अश्लील फिल्म
लाखों का हुआ नुकसान
इलेक्ट्रीकल्स शोरूम में आग शाम 5 बजे तीसरी मंजिल पर लगी थी। जहां सबसे अधिक बल्क में माल भरा हुआ था। जबकि दूसरी और पहली मंजिल में फैंसी इलेक्ट्रीकल्स का माल रखा हुआ था। जिसमें एक बाहर जब आग लगी तो वह लगातार फैलती जा रही थी। पुलिस का कहना है कि शोरूम में लाखों का माल रखा हुआ था, जो आगजनी में पूरी तरह से जलकर नष्टहो गया।
यह भी पढ़े- नगर निगम सहायक यंत्री और लाईनमैन के साथ मारपीट
चार थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी लगते ही एसपी प्रदीप शर्मा, सीएसपी दीपिका शिंदे माधवनगर, नानाखेड़ा, नीलगंगा और देवासगेट थाने की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहीं यातायात पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस अधिकारी और जवानों ने मौके पर जुटे तमाशबीनों को हटाया। आगजनी के कारण तीनबत्ती से सिंधी कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़े- 50 हजार की रिश्वत लेते महिला कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों