अपना उज्जैन

गंभीर डेम की फुल रही सांसें, 30 जून तक का पानी बचा शेष

-डेढ माह से शहर में एक दिन छोड़कर हो रहा जल प्रदाय

उज्जैनगंभीर डेम में तेजी से जल स्तर काम होता जा रहा है। अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो शहर में जल संकट खड़ा हो सकता है। हालांकि पीएचई अधिकारियों का दावा है कि 30 जून तक शहर में जल प्रदाय एक दिन छोड़कर जारी रहेगा। वहीं अगर 30 जून तक बारिश आ गई तो जलसंकट से शहरवासियों को राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़े- पहले हत्या की उसके बाद आरोपियों ने शादी में उड़ाई दावत

उल्लेखनीय है कि ग्राम अंबोदिया स्थित गंभीर डेम में अभी 456 एमसीएफटी पानी भरा हुआ है, जो की आने वाली 30 जून तक शहर में पेयजल की सप्लाई के लिए पर्याप्त है। वही मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश सहित उज्जैन में मानसून की एंट्री 15 जून के बाद ही होगी। अगर समय पर मानसून नहीं आया और बारिश नहीं हुई तो जल संकट खड़ा हो सकता है। हालांकि नगर निगम द्वारा नर्मदा पाइपलाइन से जलप्रदाय की योजना पर भी काम चल रहा है।

यह भी पढ़े- ब्रह्मांड के रहस्य को देख रोमांचित हुए स्कूली बच्चें

7 एमसीएफटी पानी की हो रही खपत

शहर में उत्तर और दक्षिण में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा है। जल प्रदाय के लिए गंभीर डेम से प्रतिदिन 7 एमसीएफटी पानी की खपत होती है। अधिकारियों का कहना है कि 30 जून तक के लिए डेम में पर्याप्त जल है। ऐसे ही एक दिन छोड़कर जल प्रदाय होता रहेगा। गंभीर डेम में 2250 एमसीएफटी पानी की क्षमता है। जिससे डेम पूरी तरह से लबालब हो जाता है। उसके बाद डेम के गेट खोलना पड़ते हैं।

यह भी पढ़े- इलेक्ट्रीकल्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

एक दिन छोड़कर हो रहा है जलप्रदाय

नगर निगम द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 1 अप्रैल से पूरे शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रपात किया जा रहा है। पिछले डेढ़ माह से यही क्रम जारी हैं। 1 अप्रैल से ही उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में निर्धारित समय सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक जल प्रदाय होता है। नगर निगम द्वारा लिए गए निर्णय के बाद एक दिन शहर के दक्षिण तथा दूसरे दिन उत्तर क्षेत्र में जल प्रदाय होता है।

यह भी पढ़े- इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट

डेड स्टोरेज का भी हो रहा है उपयोग

पीएचई के अधिकारियों का दवा है कि उन्होंने गंभीर डेम के डेड स्टोरेज पानी का भी उपयोग शुरू कर दिया है। गंभीर डेम के डेड स्टोरेज पानी का अर्थ यह है कि वह पानी जो गंभीर के इंटरवल तक नहीं पहुंच पाता है और धूप में ही उड़ जाता है। इस बार अधिकारियों ने पानी की कमी के कारण इस डेड स्टोरेज का भी उपयोग शुरू कर दिया है।

इनका कहना है…

गंभीर डेम के प्रयाप्त जल है, 30 जून तक प्रतिदिन 7 एमसीएफटी पानी की सप्लाई शहर में की जा सकती हैं। वहीं डेम के डेड स्टोरेज पानी का भी उपयोग किया जा रहा हैं।

  • राजीव शुक्ला, गंभीर डेम प्रभारी

यह भी पढ़े- उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

नगर निगम सहायक यंत्री और लाईनमैन के साथ मारपीट

ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker