उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला: 23267 वाहनों के विक्रय से 1200 करोड़ का हुआ व्यापार
- 21596 वाहनों की बिक्री पर 112 करोड़ रु. से अधिक के टैक्स की मिली छूट
उज्जैन। उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला का आयोजन ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। 9 अप्रैल की दोपहर तक कुल 23267 वाहनों का विक्रय हुआ जिससे क्रेता और विक्रेता के मध्य 1200 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ हैं। 8 अप्रैल तक मेले में कुल 21596 वाहनों की बिक्री पर 112 करोड़ 32 लाख 31 हजार 654 रुपये के टैक्स की छूट मिली है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी उज्जैन संतोष मालवीय ने बताया कि अभी 2000 से अधिक वाहनों का लगभग 15 करोड़ राजस्व आना शेष हैं। जिससे टैक्स छूट की राशि बढ़कर 125 करोड़ से अधिक होगी। अभी तक आयोजित होने वाले सभी व्यापार मेलों में सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़े- ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, 12 घायल
प्रथम बार आयोजित उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला में व्यापार में एक रिकॉर्ड सेट किया है। वहीं ग्वालियर व्यापार मेले से तुलना की जाएं तो ग्वालियर मेले में वाहन टैक्स पर छूट का आंकड़ा 101.58 करोड़ रुपए रहा हैं। जिससे 25% अधिक छूट / राजस्व उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि आमजन टैक्स में मिली छूट का जमकर लाभ उठाया है। विक्रम व्यापार मेले में वाहनों की काफी संख्या में बिक्री हुई है। उज्जैन में आयोजित विक्रम व्यापार मेले को आम जनता का काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन एवं नोडल जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना के मार्गदर्शन में व्यापार मेले का सफल आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े- महिला-पुरूष करते थे मादक पदार्थो की तस्करी
दशहरा मैदान में 9 अप्रैल को उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना और आयुक्त नगर निगम श्री आशीष पाठक ने मेले में सहभागिता करने वाले व्यापारियों और आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए। समापन कार्यक्रम में बैंकर्स जिम एसबीआई और सीबीआई के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार लोकरंग में उषा बागोदिया और पीयूष दुबे, दुग्ध संघ, इलेक्ट्रॉनिक में लोटस के अनिल खरवाकर , क्रोमा के योगेश शर्मा और आरबी जोन के चिराग रोहरा, हस्तशिल्प ल्प में दशरथ हैंडलूम और बंगला हैंडलूम , 4 व्हीलर्स में साधा ब्रदर्स और भूपेंद्र खण्डपूरे को प्रमाण पत्र दिए गए।
यह भी पढ़े- मां के सामने खाया था भाई-बहन ने जहर और काटी थी हाथ की नस
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मीना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चार्ल्स जर्सी व्यापार मेला में से भगत करने वाले सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जिला प्रशासन नगर निगम पुलिस परिवहन सहित संबंधित विभागों की टीम को अपनी स्क्रीय भूमिका के लिए बधाई दी। आयुक्त नगर निगम श्री पाठक ने कहा कि उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। जिसका लाभ आमजनों के साथ व्यापारियों को भी मिला है। व्यापार मेला ने उज्जैन में व्यापार के क्षेत्र में नई गति प्रदान की हैं।
यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी के लिए दादी के साथ मारपीट- वीडियों हुआ वायरल
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मालवीय ने आभार प्रदर्शन करते हुए उज्जैनी विक्रम व्यापार मेला की सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली बार आयोजित विक्रम व्यापार में लेने रिकॉर्ड व्यापार किया हैं। उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल तक विक्रम व्यापार मेले में 15653 मोटर कार, 4942 मोटर साइकल/स्कूटर एक अडॉप्टेड व्हीकल, एक स्कूल बस, दो ई-रिक्शा, 702 गुड्स कैरियर, 18 मैक्सीकेब, 2 मोपेड, 222 मोटर केब, 32 ओम्नी बस (निजी उपयोग), 5 गुड्स कैरियर (तीनपहिया) और 15 तीनपहिया पैसेंजर वाहनों की बिक्री हो चुकी है।
यह भी पढ़े- निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…