उज्जैन। जैसे-जैसे दुनिया डिजीटल होती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। हमेशा जेब में पैसे रखने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही काम हो जाता है। लेकिन ऑनलाइन ठगी भी उसी तरीके से बढ़ भी रही है। सरकार, पुलिस और बैंक के स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं, फिर भी साइबर ठगी (cyber fraud) की शिकायतों के मामले सामने आ रहे है। लेकिन अब ऐसे मामलों को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो रही है। राज्य साइबर पुलिस सहित जिला स्तर पर पुलिस द्वारा साइबर ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। इस एडवाइजरी को समझ कर आप साइबर ठगी का शिकार होने से आसानी से बच सकते हैं।
यह भी पढ़े- उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला
हाल के वर्षों में साइबर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। रोजाना कोई न कोई साइबर ठगी (cyber fraud) का शिकार होता है। पुलिस लोगों को समय-समय पर जागरूक भी करती रहती है। वहीं बैंक वाले भी अपने ग्राहकों को किसी को ओटीपी समेत अन्य चीजें शेयर नहीं करने की सलाह/नसीहतें देते रहते हैं। बावजूद लालच और अन्य कारणों से लोग साइबर ठगों के बुने जाल में फंस ही जाते हैं। अब तो ठगी के इतने मामले सामने आने लगे हैं कि सरकार को हर जिले में एक साइबर थाना तक खोलना पड़ा है।
यह भी पढ़े- होटल के रूम नंबर 302 में युवती की निर्मम हत्या
शिकायत के लिए पोर्टल और वॉट्सऐप नंबर किया जारी
साइबर ठगों से लोगों को बचाने के लिए जिला पुलिस ने एक और संदेश जारी किया है कि साइबर ठग से अगर वाट्सऐप पर कोई फर्जी कॉल या मैसेज आए तो सीधे सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर करे। इसी पोर्टल पर वित्तीय धोखाधड़ी की भी शिकायत की जा सकती है। इस संदेश से आमजन को लाभ मिलेगा। इन दिनों जितनी तेजी से साइबर अपराध बढ़े है, उस हालात में ये पोर्टल काफी कारगर साबित हो सकता है। वहीं उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने उज्जैन जिले में साइबर ठगी (cyber fraud) से पीड़ितों की सुविधा के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हेल्पलाइन नंबर 9479999005 जारी किया गया है। जिसमें पीड़ितो को शिकायत दर्ज करने हेतु व्हाट्सअप के माध्यम से शिकायत फॉर्मेट उपलब्ध कराया जायेगा, उसी फॉर्मेट में पीड़ित शिकायत का विवरण भरकर व्हाट्सअप करना होगा।
यह भी पढ़े- इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट
उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी
- यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर ठगी (cyber fraud)/ अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर करे।
- उज्जैन जिले में साइबर ठगी (cyber fraud) से पीड़ितों की सुविधा के लिये उज्जैन पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हेल्पलाइन नंबर 9479999005 जारी किया गया है। जिसमें पीड़ितो को शिकायत दर्ज करने हेतु व्हाट्सअप के माध्यम से शिकायत फॉर्मेट उपलब्ध कराया जायेगा, उसी फॉर्मेट में पीड़ित शिकायत का विवरण भरकर व्हाट्सअप करना होगा।
- किसी भी फर्जी ऑनलाइन शिक्षण संस्थान के झांसे में आकर उनके खातें में राशि जमा ना करें एवं कोई दस्तावेज जमा न करें।
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ओएलएक्स, फेसबुक आदि पर कोई भी सामान बेचने/ खरीदने के लुभावने ऑफर अथवा कम कीमत पर बेचे जा रहे उत्पाद (मोबाईल फोन, कैमरा, वाहन, इलेक्ट्रानिक सामान, घरेलु सामान आदि) के झांसे में आकर रुपये ट्रांसफर ना करें।
- ऑनलाइन लोन एपलीकेशन अपने मोबाईल फोन में इंस्टाल ना करे तथा आॅनलाइन लोन लेने हेतु किसी प्रकार के दस्तावेज एप पर अपलोड नही करें।
- भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई नियम नहीं है अत: किसी के कहने पर या डर से खुद को कहीं बंद ना करें और तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें।
- अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता संबंधी, आधार, पैन की जानकारी वह अन्य मोबाइल पर आने वाले ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें।
- किसी भी अनजान नंबर से आई हुई व्हाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल और फोन कॉल ना उठाएं।
यह भी पढ़े- पहले हत्या की उसके बाद आरोपियों ने शादी में उड़ाई दावत
उज्जैन पुलिस की आईटी सेल की सराहनीय भूमिका…
साइबर ठगी (cyber fraud) का शिकार होने वाले लोगों न्याय दिलाने में उज्जैन पुलिस द्वारा गठित आईटी सेल इन दिनों महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पिछले 6 महिनों में आईटी सेल उज्जैन की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करते हुए लगभग एक दर्जन से अधिक ऐसे लोगों की लाखों रूपये राशि रिफंड करवाई है। उज्जैन पुलिस की इस आईटी सेल टीम में प्रभारी आईटी सेल फाल्गुनी पाल, राम बाजपेई, आरक्षक प्रिंस छाबड़ा, आरक्षक नितिन सिसौदिया, म.आर सूर्यांशी चौहान, म.आर रागिनी पाण्डेय, म.आर पूजा परमार, म.आर निष्ठा शुक्ला की मुख्य भूमिका रही है।
यह भी पढ़े- गंभीर डेम की फुल रही सांसें, 30 जून तक का पानी बचा शेष
ऐसे देते हैं साइबर ठगी (cyber fraud) को अंजाम
पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि अपराधी कॉल या व्हाट्सएप्प कॉल के जरिए पहले संपर्क करते है, जिसमें अधिकांश कॉल प्लस +92 (पाकिस्तान) नंबर या अन्य देश के +91 नंबर से आते हैं। कॉल करने वाला आप को डरता है कि आपके पैन कार्ड आधार कार्ड का उपयोग कर एक पार्सल भेजा गया है, जिसमें नशीली सामग्री पाई गई है। ऐसे मामलों में आपको कॉल करने वाला कोर्ट फीस या जमानत देने के नाम से अपने बताए हुए अकाउंट में रुपए डालने के लिए डरता धमकता है। इसके अलावा कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि अज्ञात मोबाइल नंबरों से फोन कॉल, व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल कर आपको डरने का प्रयास किया जाता है कि आपका बच्चा रेप, चोरी, मर्डर जैसे मामलों में पड़ा गया है। उसे बचाने के लिए आपको कुछ रकम का इंतजाम करना होगा।
यह भी पढ़े- ब्रह्मांड के रहस्य को देख रोमांचित हुए स्कूली बच्चें
डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी से ना डरे
कुछ समय से साइबर ठगी (cyber fraud) करने वाला गिरोह पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करता है और फिर फर्जी नोटिस वीडियो कॉल पर दिखाते हुए आप को डिजिटल अरेस्ट करते हुए घर में ही रहने के लिए कहता है और कहता है कि आप अपने आप को किसी कमरे में बंद कर ले और उस कमरे में किसी और को ना आने दे वरना उसे भी गिरफ्तार कर ले जाया जाएगा। आप को बातों में उलझा कर इतना डराया जाता है कि आप मजबूर होकर उसके द्वारा मांगी गई जानकारी उसे दे देते हैं। जानकारी हासिल करने के बाद वह आप पर दबाव बनाता है कि आप जांच पूरी होने तक हमारे द्वारा बताई गई राशि हमारे खाते में जमा करवा दे। व्यक्ति इतना डर जाता है कि साइबर ठगों के इस झासे में आकर वह अपना कमाया हुआ पैसा साइबर ठगों के दे देता है।
यह भी पढ़े- इलेक्ट्रीकल्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
इनका कहना है…
सायबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सायबर सेल के साथ मिलकर उज्जैन पुलिस लगातार काम कर रही है। उज्जैन जिले में साइबर ठगी (cyber fraud) से परेशान पीड़ितों की सुविधा के लिये उज्जैन पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसके जरिये अब वह अपनी शिकायते वाटसअप पर भी कर सकते है। इसके अलावा अभी तक एक दर्जन से अधिक शिकायतों का निराकरण कर पीड़ितों को उनकी रशि रिफंड करवाई गई है।
- गुरूप्रसाद पाराशर, एएसपी सायबर सेल, उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
नगर निगम सहायक यंत्री और लाईनमैन के साथ मारपीट
ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों