प्रदेश

महिला-पुरूष करते थे मादक पदार्थो की तस्करी

- पुलिस ने महिला और पुरुष से किया 58 किलो मादक पदार्थ जब्त

उज्जैन। रेलवे स्टेशन से देवास गेट पुलिस ने एक महिला और पुरुष से 5 लाख रुपए से अधिक का डोडा चुरा जब्त किया है। दोनों आरोपी तस्करी कर सुवासरा से गुजरात में माल खपाने के लिए ले कर जा रहे थे। इससे पहले पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। महिला इससे पहले भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है।

यह भी पढ़े- मां के सामने खाया था भाई-बहन ने जहर और काटी थी हाथ की नस

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थों (डोडा चुरा) की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु, निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी देवासगेट कुशलसिंह रावत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर सुवासरा से एक महिला और पुरुष ट्राली बेग में करीब 58 किलो डोडा चुरा लेकर निकले है जो की बड़ोदा में सप्लाई करने जा रहे है। टीम ने जशपाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कांचरिया थाना सीतामऊ जिला मंदसौर और संगीता उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम माधोपुर थाना ताल जिला रतलाम को मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी के लिए दादी के साथ मारपीट- वीडियों हुआ वायरल

डोडा चुरा की कीमत 5 लाख

जब्त डोडा चुरा का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपए बताया गया है। आरोपी महिला एवं पुरूष एक साथ ट्रेन एवं बस में ट्रेवलिंग बैग में अवैध मादक पदार्थ भरकर तस्करी करते थे जिससे कि इन्हे यात्री समझ कर इन पर कोई संदेह न करें। आरोपियों द्वारा अपनी यात्रा का साधन इसलिये बदला जाता था जिससे कि वे सहज यात्री लगें। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े- निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल

यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

Byju’s Institute पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

सहायक उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागे बदमाश गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker