सहायक उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागे बदमाश गिरफ्तार
- पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल व कारतूस की जप्त
उज्जैन। देर रात को ड्यूटी पर जा रहे एएसआई को रोककर उस पर हमला कर पिस्टल छीनकर भागने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस आरोपियों के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े- प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, वायरल हुआ वीडियो
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12.30 बजे बड़नगर थाने पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) गोवर्धन दास बैरागी अपनी मोटरसाईकिल से ड्यूटी करने थाने पर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में स्थित धाकड़ किराना दुकान के समीप तीन अज्ञात व्यक्ति जो कि पल्सर मोटर साइकिल पर सवार होकर सड़क किनारे खड़े थे, ने सहायक उपनिरीक्षक को मदद के बहाने रोका और धक्का मारकर एएसआई को नीचे गिरा दिया फिर उनकी सर्विस पिस्टल छीनी और भाग गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394,34 में प्रकरण दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी
एएसआई गोवर्धन दास बैरागी के साथ सर्विस पिस्टल की लूट के मामले को एसपी प्रदीप शर्मा और एएसपी नितेश भार्गव ने गंभीरता से लिया और बड़नगर एसडीओपी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जाफला रोड़ पर स्थित कन्या स्कूल के बरामदे में सो रहे है, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तीनों भागने में सफल हो गये। जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने दो-तीन किलोमीटर के बाद उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सर्विस पिस्टल बट नंबर 102 मय पांच राउंड के जप्त कर ली है।
यह भी पढ़े- मंगेतर के साथ मिलकर करता था लूट
यह है पकड़ाये बदमाशों के नाम
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि एएसआई की सर्विस पिस्टल को लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी अपराध दर्ज हुए है। पकड़ाये बदमाशों के नाम संजय उर्फ सुनील उर्फ टार्जन पिता शोभाराम कीर उम्र 23 साल निवासी ग्राम मिंडका थाना भाटपचलाना, अभिषेक पिता तेजूसिंह पंवार उम्र 21 साल निवासी ग्राम जाफला और अजय पिता सुभाष विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी ग्राम ढोलाना थाना बड़नगर है। इनमें शामिल संजय पर थाना भाटपचलाना में दो अन्य अपराध दर्ज है, जबकि अजय के खिलाफ बदनावर में 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।
यह भी पढ़े- फर्जी बीमा काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त
इनकी रही अहम भूमिका
बड़नगर थाने के एएसआई के साथ हुई लूट के इस खुलासे में बड़नगर थाना प्रभारी मनीष दुबे, उपनिरीक्षक राकेश चौहान, हेमंत कुमार कटारे, सोभागसिंह पंवार, सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह वास्कले, भुरिया मोहरे, नरेंद्रसिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक नरेंद्रसिंह परिहार, प्रदीप डामोर, राहुलसिंह राठोर, आरक्षक रूपेश परले, अजय चौहान, मुकेश नागर, मयंक राव, महेश टेकाम, संतोष यादव की सरहानीय भूमिका रही है। एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि पकड़ाये आरोपियों के विरूद्ध अत्यंत गंभीर अपराध दर्ज होने के चलते एनएसए की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े- चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…