प्रॉपर्टी के लिए दादी के साथ मारपीट- वीडियों हुआ वायरल
- झांसी से 5 महीने पहले भोपाल लाया था पोता, पोते ने मुंह दबाया और पत्नी पीटती रही
भोपाल। जहांगीराबाद में एक पोते ने प्रॉपर्टी के लालच में अपनी पत्नी के साथ मिलकर बूढ़ी दादी के साथ बेहरहमी के साथ मारपीट, जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में युवक अपनी पत्नी संग दादी को हाथों और डंडे से बेरहमी से पीटता दिख रहा है। जब दादी की चीख निकलने लगती तो पोता उनका मुंह दबा देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़े- निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल
सोसल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी ने बताया कि दादी के साथ मारपीट का यह वीडियों जब सामने आय तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी पोते दीपक सेन और उसकी पत्नी पूजा निवासी बापू कालोनी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि दीपक अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता है। उसके पिता की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े- मप्र की 22 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में इनके बीच होगा मुकाबला
आये दिन करता था मारपीट
पुलिस को जानकारी मिली है कि दीपक की दादी का नाम बतीबाई सेन है जो कि जिला झांसी ग्राम राजापुर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं, जहां उनके नाम प्रॉपर्टी है। दीपक अपनी दादी को यह कहकर लाया था कि उसका ख्याल रखेगा, लेकिन कुछ दिन तो ठीक से रखा, लेकिन बाद में दादी से लड़ाई-झगड़ा और मारपीट शुरू कर दी। कुछ समय पहले भी दादी के साथ मारपीट की शिकायत सामने आई थी, उस समय पुलिस ने पुलिस ने उसे समझा कर छोड़ दिया था। जिससे इसके हौसले बुलंद हो गए और आए दिन मारपीट करने लगा।
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े- पड़ोसी ही निकला किसान की हत्या का आरोपी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
Byju’s Institute पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप