पड़ोसी ही निकला किसान की हत्या का आरोपी
- लेने देने को कर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा
उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम बालोदालक्खा में 19 मार्च को खेत में सो रहे किसान की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव में ही रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। मृतक आरोपी से रुपए मांग रहा था। इसी बात को लेकर उसने हत्या की योजना बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर परिसर में हुआ होलिका दहन, भक्तों ने बाबा संग खेली होली
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि किशनसिंह राजपूत निवासी ग्राम बालेदा लक्खा की 19 मार्च को अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी थी। उसकी लाश खेत से बरामद कर आरोपी की तलाश शुरू की गई जिसमें पुलिस ने घटना दिनांक पर खेत के आसपास लोगों की उपस्थिति की जानकारी निकाली। संदिग्धों से थाने में पूछताछ भी की गई जिसमें पुलिस को पता चला कि पड़ोसी किसान गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी मां के नाम की जमीन का अनुबंध किशनसिंह से साढ़े चार लाख रुपये उधार लेकर किया है और वह घटना की रात मृतक के खेत के आसपास ही रात के समय मौजूद था।
यह भी पढ़े- मप्र की 22 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में इनके बीच होगा मुकाबला
पुलिस को किया गुमराह
उज्जैन पुलिस ने बताया कि गोविंद सिंह से घटना के संबंध में लगातार पूछताछ की गई लेकिन वह बार बार अपने बयान बदल रहा था। अपराध छिपाने के लिये दूसरे लोगों को फंसा रहा था जबकि प्रासंगिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो गोविंद सिंह ने कबूला कि किशन सिंह द्वारा उसके परिवार की आर्थिक मदद की थी किंतु किशन सिंह ने हमारी 9 बीघा जमीन हमसे कम भाव में खरीद ली थी तथा जनवरी माह में मेरी ढाई बीघा जमीन का अनुबंध कराकर मुझे अधिक ब्याज पर साढ़े चार लाख रुपये उधार दिये थे। वही रुपये वापस लेने के लिये किशन सिंह दबाव बनाना रहा था। इसी कारण घटना दिनांक को खेत पर सोये किशनसिंह की लोहे के फावड़े से हत्या कर दी।
यह भी पढ़े- निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल
रिश्तेदार को फसाने की थी योजना
पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती की तो वह टूट गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक रिश्तेदार 2016 के मर्डर केस में सजायाफ्ता है। वह इन दिनों पैरोल पर है। आरोपी की प्लानिंग थी कि किसी तरह से एविडेंस को इस तरह से प्लान किया जाए जिससे पैरोल पर आए उसके रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लग जाए।
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
भाटपचलाना थाना प्रभारी आन्नद भाबोर, एसआई एसएस चौधरी, एसआई आनंद सोनी, एएसआई वरसिंह चरपोटा, एएसआई कन्हैयालाल मचार, एएसआई एस.एस.बुंदेला, एएसआई सुरेश सोनगरा, एएसआई सुनील परमार, एएसआई भूपेन्द्रसिंह बैस, प्रधान आरक्षक प्रेम संभरवाल, राजपाल चन्देल, उम्मेदराम डीगा, श्रृद्धा परिहार, आरक्षक नारायण सरा, जीवनसिंह चन्द्रावत, अशोक चौहान, रवि बैरागी, विजय जाट, नवीन जादम, मनोज बैरागी, राजेश सोयल, सीमा सिंघाड़, सैनिक कृष्णा धाकड और अजय पाल महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़े- Byju’s Institute पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
यह भी पढ़े- सहायक उपनिरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागे बदमाश गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…