ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत, 12 घायल
गाय के बछड़े को बचाने में हुआ हादसा, मौसर के कार्यक्रम से लौट रहे थे ग्रामीण
उज्जैन। जिले के राघवी थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर-ट्राली से गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद सभी लोग ट्रेक्टर-ट्राली में सवार होकर वापस ग्राम लसुडिया धांधु लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम कलापिपलिया के समीप ट्रेक्टर-ट्राली के सामने गाय का बच्चा आ गया। उसे बचाने में ट्रेक्टर-ट्राली पलटी खा गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। जबकि एक महिला की मौत हो गई।
महिला-पुरूष करते थे मादक पदार्थो की तस्करी
बुधवार दोपहर में महिदपुर तहसील के राघवी थाना क्षेत्र में ग्राम लसुडिया धांधु में रहने वाले एक ही परिवार के 12 लोग ट्रेक्टर-ट्राली में सवार होकर मौसर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद सभी लोग ट्रेक्टर-ट्राली से वापस गांव आ रहे थे। इसी दौरान ग्राम कलापिपलिया के समीप तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्राली के बीच में एक गाय का बच्चा आ गया।
यह भी पढ़े- मां के सामने खाया था भाई-बहन ने जहर और काटी थी हाथ की नस
चालक ने उसके बचाने का प्रयास किया और ट्रेक्टर-ट्राली पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिसके कारण ट्रेक्टर-ट्राली पलट गए। जिसके कारण मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बरजाबाई पति लाखन गुर्जर 47 को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े- प्रॉपर्टी के लिए दादी के साथ मारपीट- वीडियों हुआ वायरल
कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि हादसे का कारण ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने गाय का बच्चा आ जाने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाय को बचाने के कारण ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में कलेक्टर नीरजसिंह और सिविल सर्जन पीएन वर्मा पहुंचे। यहां पर कलेक्टर ने सभी घायलों को उचित इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है। जबकि 12 लोग घायल है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
यह भी पढ़े- निगम कर्मचारी को महिला ने मारे थप्पड़, वीडियों हुआ वायरल
यह भी पढ़े- जनपद सदस्य को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…