अपना उज्जैनप्रदेशभारत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आयेंगे उज्जैन

राष्ट्रपति के आगमन पर 120 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी व 10 एम्बुलेंस रहेंगी तैनात

जिला अस्पताल के पास 5 एम्बुलेंस हैं जबकि 5 एम्बुलेंस बाहर से बुलाई गई

उज्जैन। 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का उज्जैन आगमन है, इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री भी शहर में मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

Also read- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ठेकेदार को एक करोड़ का फायदा: लोकायुक्त ने जारी किया नोटिस

सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा ने बताया कि वीवीआईपी आगमन से प्रस्थान तक स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है। अस्पताल में सिर्फ महिला व बच्चों के डॉक्टरों को ड्यूटी में नहीं लगाया गया है। इसके अलावा बाहर से जो स्टाफ मिला था उन्हें जिला अस्पताल इमरजेंसी और ओपीडी के लिये रखा गया है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान 10 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी जिनमें वीवीआईपी के ब्लडग्रुप वाले 4 व्यक्तियों के अलावा मेडिकल स्टाफ रखा गया है। जिला अस्पताल के पास कुल 5 एम्बुलेंस हैं जबकि 5 एम्बुलेंस बाहर से बुलाई गई हैं।

Also read- डाबर ने लॉन्च किया डाइजेस्टिव टॉनिक डाबर रेस्टोरा गोल्ड

स्वास्थ्य विभाग की ये टीम रहेगी मौजूद

हेलीपेड पर तीन डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक वार्डबाय और वाहन चालक उपस्थित रहेगा। ये स्टाफ सुबह 6 बजे ही हेलीपेड पर पहुंच जाएगा। सर्किट हाउस पर भी तीन डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, वार्डबाय, स्टाफ नर्स और वाहन चालक। कालिदास अकादमी दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्डबाय और वाहन चालक। महाकाल मंंदिर में दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्डबाय और वाहन चालक मौजूद रहेंगे। इसी तरह रिजर्व टीम में पांच डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट, दो स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारी रहेंगे। इसके साथ ही भोजन टेस्टिंग दल में दो डॉक्टर रहेंगे।

Also read- Pandit Pradeep Mishra का बेटा हुआ परीक्षा में पास/ वायरल खबर का जानिये पूरा सच

तीन लेयर में सुरक्षा, 3 हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात

जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन से एक सप्ताह पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं जिन्हें आज फायनल टच दिया गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा हालांकि एसपीजी के पास है। इसके अतिरिक्त 3 हजार का पुलिस फोर्स भी ड्यूटी में लगाया गया है। कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति वायुसेना के विमान से पुलिस लाइन पहुंचेंगे जहां सेना के अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है।

Also read- हाटकेश्वर कालोनी से पकड़ाया आईपीएल और मुंबई कल्याण का सट्टा

आईजी, डीआईजी, एसपी भी अपने स्तर पर लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा भ्रमण मार्ग, ट्राफिक सहित अन्य काम के लिये 3 हजार पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। जिसे वीवीआईपी के रूट पर तैनात किया गया है। सुबह 6 बजे से फोर्स को अफसरों ने ब्रीफ किया

Also read- कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तोल कांटे पर सोयाबीन तुल रही कम

जिलेभर से बुलाया फोर्स

जिले भर के थानों में पदस्थ पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी वीवीआईपी आगमन में लगाई गई है यहां तक कि थाना प्रभारियों को भी जिम्मेदारी सौंपकर सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को थाने की कमान सौंप दी गई है। वर्तमान में जिले भर के थानों में काम चलाने के लिये पुलिसकर्मी बचे हैं जो प्रतिदिन थानों पर आने वाले छोटे-मोटे मामलों की सुनवाई कर विवाद सुलझा रहे हैं।

Also read- सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय सहारा सहित 44 के खिलाफ FIR

शहर में कई वीआईपी

कल 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही कई वीआईपी शहर में रहेंगे। राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय आयुष मंत्री सवार्नंद सोनोवाल, प्रदेश के आयुष मंत्री मप्र रामकिशोर नानो कांवरे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आदि शामिल हैं।

Also read- सफलता की कहानी: नौकरी छोड़कर अपनाया खेतीबाड़ी का रास्ता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज आयेंगे उज्जैन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज रविवार को उज्जैन आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को हेलीकॉप्टर से इन्दौर से उज्जैन आयेंगे। वे यहां पर पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल में आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन एवं दर्शन करेंगे। वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा ने बताया अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वे महाधिवेशन का षुभारंभ राश्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, आयुष मंत्री भारत सरकार सवार्नंद सोनोवाल, आयुष मंत्री मप्र शासन रामकिशोर नानो कांवरे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। इस अवसर पर निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं तदंतर्गत वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम होगा।

Also read- facebook पर पिस्टल के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा

साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त व्यापार आदि विषयों पर सामूहिक विचार-विमर्श होगा। महासम्मेलन में विश्व विख्यात आयुर्वेद वैज्ञानिकों के सारगर्भित भाव उद्भाषित होंगे। इस विषय विशेष को प्रमाणित रूप से प्रतिष्ठापित करने के लिये 30 मई तक राष्ट्रीय आरोग्य मेला एवं आयुर्वेद प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। आयुर्वेद प्रदर्शनी में भारत की विख्यात आयुर्वेद फामेर्सी कंपनियां अपनी-अपने प्रमाणित व अनुभूत औषधियों का प्रदर्शित करके वैद्य एवं आम नागरिक को लाभान्वित करेंगी।

Also read- PM Kisan khad Yojana: किसानों को खाद के लिए मिलेंगे 11 हजार रुपए

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया

जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी

स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को मिले 2 अवार्ड

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker